Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News संघर्षरत तबकों की मांगों को अनसुना करने वाले बिहार बजट के खिलाफ तीन दिवसीय प्रतिवाद (5–7 मार्च 2025)

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया 

भाकपा माले नेता सह किसान महासभा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव ने बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार सरकार द्वारा पेश बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा गया कि बिहार की संघर्षशील ताकतों की लोकप्रिय मांगों को दरकिनार करने वाले 2025-26 के बजट के खिलाफ पार्टी की ओर से तीन दिनों (5–7 मार्च, 2025) का विरोध दिवस घोषित किया गया है।

Bihar News Three-day protest (5–7 March 2025) against Bihar budget which ignores demands of struggling sections

विरोध का कार्यक्रम प्रखंड स्तर पर किया जाएगा. इसके तहत बजट की प्रतियां जलाई जाएंगी.
उन्होंने कहा बिहार सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में आशा, जीविका, रसोइया, आंगनवाड़ी, माइक्रोफाइनेंस कंपनियों से जुड़ी महिलाओं की कर्ज माफी, आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे सफाईकर्मी, कार्यपालक सहायक और अन्य स्कीम वर्करों सहित ठेका पर काम कर रहे लाखों लोगों की लोकप्रिय मांगों को कोई जगह नहीं मिली है।Bihar News Three-day protest (5–7 March 2025) against Bihar budget which ignores demands of struggling sections

200 यूनिट फ्री बिजली, बिजली बिल माफी,सामाजिक सुरक्षा की राशि 2500 रु. करने, महिलाओं को 3000 रु. सहायता राशि देने, गरीबों के वास–आवास, पक्का मकान आदि सवालों को भी बजट में ध्यान नहीं दिया गया है.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स