Breaking Newsबिहार

Bihar News-वैशाली की तीन बेटियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया 

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर।
खेल विभाग, बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं जिला प्रशासन ,पटना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बिहार राज्य (अन्तर्जिला) विद्यालय एथलेटिक्स बालिका वर्ग का आयोजन पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग पटना में किया गया ।

Bihar News- Three daughters of Vaishali brought laurels to the district by winning silver medal in state level competition.

इस प्रतियोगिता में वैशाली जिले के तीन प्रतिभागियों ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया । हैमर थ्रो में प्रीति कुमारी,( U-17 बालिका वर्ग ) ,गांधी विद्या मंदिर तिसिऔता, पातेपुर,100 मीटर बाधा दौड़ में ज्योति कुमारी (U-19 बालिका वर्ग) उच्च विद्यालय सिंघाड़ा तथा ‌ ट्रिपल जंप में निधि कुमारी (U-17 बालिका वर्ग बेस्ट मॉडल पब्लिक स्कूल लोमा , जन्दाहा ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया । इस उपलब्धि के लिए जिला पदाधिकारी ,वैशाली एवं समस्त जिला प्रशासन, वैशाली ,जिला शिक्षा पदाधिकारी ,वैशाली, जिला खेल पदाधिकारी ,वैशाली एवं संबंधित कोच एवं विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकों ने बधाइयां देते हुए प्रसन्नता जाहिर की।

Bihar News- Three daughters of Vaishali brought laurels to the district by winning silver medal in state level competition.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स