Bihar news आर्म्स के साथ अपराध की योजना बनाते तीन गिरफ्तार तो चोरी की बाइक खरीद बिक्री करते दो अन्य भी गिरफ्तार
संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
नगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जहां अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को एक देसी पिस्टल के साथ धर दबोचा है वहीं चोरी की मोटरसाइकिल खरीद बिक्री करते हुए दो अन्य बाइक चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की बस स्टैंड के पीछे पोखरा के पास तीन अपराधकर्मी संदिग्ध अवस्था में इकट्ठा होकर किसी लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक ने नगर थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार भास्कर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापा मारकर मझौलिया थाना के बैठनिया निवासी रौशन कुमार पांडे 28 वर्ष पिता प्रभु पांडे एवं अंकित पांडे 20 वर्ष पिता अमलेश पांडे तथा श्रीनगर थाना के पुजहाँ पटजिरवा निवासी आदर्श कुमार मिश्र 21 वर्ष पिता विजय मिश्रा को धर दबोचा। पुलिस ने उनके पास से एक देसी पिस्टल 3 जिंदा कारतूस 3 मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।
वहीं टीम द्वारा नगर के बसवरिया इमली चौक स्थित छापामारी कर चोरी की मोटरसाइकिल खरीद बिक्री करते हुए दो बाइक चोरों को चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ धर दबोचा पुलिस उनके पास दो मोबाइल भी बरामद किया है। गिरफ्तार बाइक चोरों में बसवरिया वार्ड नंबर 30 निवासी दीपू कुमार 33 वर्ष पिता स्वर्गीय लहवर साह एवं बसवरिया वार्ड नंबर 28 निवासी सत्येंद्र कुमार 26 वर्ष पिता शंकर पटेल शामिल हैं। पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम में प्रशिक्षु डीएसपी सद्दाम हुसैन, अपर थानाध्यक्ष मुमताज आलम, दरोगा अनिरुद्ध पंडित, प्रशिक्षु दरोगा नरेश कुमार, जमादार पंकज कुमार एवं रविंद्र कुमार आदि शामिल थे