नवीन कुमार संवाददाता
सहदेई बुजुर्ग ओपी के सहदेई बुजुर्ग पंचायत के वार्ड संख्या आठ में गेहूं के खलिहान में आग लगने से हजारों रुपए की गेहूं जलकर राख हो गया।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सहदेई बुजुर्ग ओपी के अंतर्गत सहदेई बुजुर्ग पंचायत के वार्ड संख्या 8 में गेहूं के खलिहान में आग लगने से सुबोध राय का एक बीघा का गेहूं जलकर राख हो गया।ग्रामीणों द्वारा कुआं एवं पंप सेट आदि के मदद से पानी डालकर आग पर काबू पाया गया।बताया गया कि एक बीघा का गेहूं काटकर यहां खलिहान में रखा गया था जो इस अगलगी में पूरी तरह जलकर राख हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पंचायत की मुखिया पिंकी देवी,पूर्व जिला पार्षद उपेंद्र राय,राजद प्रखंड अध्यक्ष रोविन राय,पंचायत समिति सदस्य रामकुमार आदि पहुंच गए और इन लोगों ने भी ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने में मदद की।साथ ही इस घटना की सूचना सहदेई बुजुर्ग के सीओ को देते हुए मुआवजा देने की मांग की है।वही पंचायत की मुखिया पिंकी देबी,पूर्व जिला पार्षद उपेंद्र राय राजद के प्रखंड अध्यक्ष रॉबिन राय द्वारा तत्काल एक क्विंटल गेहूं देकर पीड़ित की मदद की गई है।