Bihar News-गुरूवार की आधी रात्रि को चोरो ने दूकान का शटर तोड़ा

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर । बरांटी ओपी थाना अंतर्गत बरांटी गांव के वार्ड संख्या (04) मे अंधरबाड़ा गांव के कौशल कुमार ने बरांटी गाव मे प्रचुन का हौल सेलर दूकान चलाता है।गुरूबार के आधी रात्रि को उसके दूकान का शटर अज्ञात चोरो ने शटर काटकर चोरी करने का प्रयास किया लेकिन असफल रहा।
आज सुबह जानकारी मिला कि किसी राहगीर ने सुबह लगभग 7:30 बजे रोड से कही जा रहा था तो देखा प्रचुन दूकान का शटर काटा हूआ देखा।तो उसने स्थानीय लोगो तक इस बात की चर्चा किया।चोरी की बात सुनते ही अगल बगल के दुकानदार एवं आसपास के लोग जुटना शुरूहो गया।जबतक किसी ने दूकान दार के घर पर फोन कर सुचित किया।दूकानदार कौशल कुमार आनन फानन मे अपने दूकान पर पहुचे।तो देखा कि सही मे दूकान का शटर काटा हूआ था।लोगो ने बरांटी ओपी थाना को फोन किया।एक घंटे के बाद ओपी अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुच कर काटा हूआ शटर को देखा।लेकिन दूकान का सामान बाल बाल बचा हूआ था।चोर ने चोरी नही कर सका।जबकि थाना से लगभग 300से 400की दूरी पर दूकान है।उसी जगह लगभग दो महीने पहले राजीव कुमार के दूकान का शटर काटकर लगभग 20000हजार रूपये का सामान चोर ने ले गया था।यह घटना हाजीपुर जंदाहा के मुख्य मार्ग एन एच 322 पर हूआ है।कुछ ही महीना पहले दयालपुर इंडियन गैस एजेन्सी के चालक से दिन के चार बजे 63000हजार रूपया रेलवे ढाला पर अपराधियों इस घटना को इंजाम दिया।तीसरी घटना बरांटी गाव के नरेश शाह पिता बदरी साह के लड़के को 30दिसम्बर की रात को गला काटकर मौत के निंद अपराधियों सुला दिया।लेकिन अभी तक बरांटी ओपी पुलिस अपराधियों के गिरफ्तार करने मे नाकाम साबित हो रहा है।जबकि पुलिस एन एच 322 पर हरदम पुलिस की गाड़ दौड़ती रहती है।फिर भी अपराधी पुलिस को चुनौती देते रहता है।आये दिन कोई न कोई घटना घट ही जाता है।मै नही कहता हूं यहा की स्थानीय जनता कहती है।अब सवाल होता है पुलिस उन चोरो का को कैसे पता करेगी।यह पुलिस प्रशासन का काम है।जो फिर चोरीइलाके मे ऐसी घटना दोबारा नही हो।
स्थानीय लोग,अनिल राय,दुकानदार कौशल कुमार मकान मालिक तपेश्वर राय आदि सभी दूकानदार उपस्थित थे।चोरी की घटन सुनकर सैकड़ो लोगो ने दूकान पर जुट गये।लोगो का काफी भीड़ लग गया था।पुलिस की गस्ती गाड़ी हरदम अपने क्षेत्र मे दौड़ती रहती है फिर भी कोई घटना घट ही जाती है