Breaking Newsबिहार

Bihar News: महागठबंधन के बंद का व्यापक असर देखने को पातेपुर मे मिला।

संवाददाता-राजेंद्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।पातेपुर-विपक्षी दल के विधायकों पर विधानसभा मे हूए हमले के विरोध मे शुक्रवार को पातेपुर प्रखंड क्षेत्र मे बौद का व्यापकं असर देखने को मिला।महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड व अंचल कार्यालय पातेपुर बाजार के साथ साथ एन एच28चिकनौटा,डवैच,बरडीहा, बहुआरा, गनौर चौक आदि चौक चौराहे को जाम कर यातायात अवरुद्ध किया एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।बंद के दौरान राजद जिला उपाध्यक्ष सीताराम राय,युवा राजद नेता सह पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार, गणेश राय,मोहम्मद यसीर,राजद प्रखंड मोहम्मद मकबुल अहमद,शहबाजपुरी,डाँक्टर अरूण राय,रविन्द्र राय,जितेंद्र राय,सियालाल राय,दिलीप पासवान, रामबाबू चौधरी, सतेन्द्र चौधरी, माले नेता उमेश राय,मोहम्मद अनुठे, काँग्रेस नेता प्रेम सागर, जिला पार्षद सदस्य तारक चौधरी, मुकेश, विकास, अभिषेक, उतम आदि उपस्थित रहे।

फोटो संलग्न

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स