संवाददाता. मोहन सिंह
बेतिया पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से जंगली जानवरों पर भी आफत बनकर टूटी पड़ी है। बारिश की वजह से गांव और शहर के साथ साथ जंगल भी जलमग्न हो गए । लिहाजा जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में पहुंचकर सुरक्षित जगहों पर शरण ले रहे हैं। इसी क्रम में बगहा पुलिस जिला अंतर्गत रामनगर प्रखण्ड के गुदगुदी पंचायत अंतर्गत बरवा गांव में एक बाघ ने घास काटने गए 18 वर्षीय युवक पर हमला बोल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उक्त युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ पशुओ के लिए चारा काटने गया था तभी गन्ने के खेत मे छुपे बाघ ने हमला बोल दिया जब तक अन्य साथी उसको बाघ के चंगुल से छोड़ा पाते तब तक बाघ ने मार डाला। इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है वही परिजनों में चीखपुकार मची है। मौके पर वन विभाग के अधिकारी पहुंच गए हैं और मुआवजा देने सहित अग्रेतर कार्रवाई में जुट गए हैं।