Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News पुस्तकालय परिसर के महाराजा हरेंद्र किशोर सिंह के प्रतिमा स्थल का 14.03 से होगा सौंदर्यीकरण: गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिम चंपारण।
महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि जिला मुख्यालय के ऐतिहासिक धरोहर महाराजा हरेंद्र किशोर पुस्तकालय का 18.97 लाख से जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण की योजना के बाद पुस्तकालय परिसर में स्थापित बेतिया के अंतिम महाराजा हरेंद्र किशोर जी की प्रतिमा के प्रतिमा स्थल का विस्तार और सौंदर्यीकरण के लिए 14.03 लाख की योजना की स्वीकृति के बाद उसका कार्यादेश भी निर्गत कर दिया गया है। ताकि इसकी भव्यता को बढ़ाने के साथ इसको आम जनता के लिए आकर्षक स्वरूप दिया जा सके।

Bihar News The statue site of Maharaja Harendra Kishore Singh in the library complex will be beautified from 14.03: Garima

महापौर ने बताया कि प्रतिमा स्थल की पेंटिंग के साथ उसके चारों तरफ ग्रेनाइड पत्थर के साथ पेबर ब्लॉक के साथ स्टील की रेलिंग और आकर्षक स्वरूप में लाइटिंग से भी इसको सजाने की योजना को स्वीकृति दी गई है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने दुःखी होते हुए बताया कि 1905 में निर्मित यह ऐतिहासिक धरोहर प्रशासनिक संरक्षण के अभाव में उपेक्षा का शिकार है। पुस्तकालयाध्यक्ष ज्योति प्रकाश से मिली शिकायत के आधार पर उन्होंने बताया कि यह धरोहर रात होते ही बसेड़ी, इच्छुकों के कब्जे में चला जाता है। इस ऐतिहासिक परिसर में रोज प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले हमारे सैकड़ों प्रतियोगी युवाओं का अध्ययन केंद्र होने के बावजूद पुलिस सुरक्षा तो दूर एक नाइट गार्ड तक बहाल नहीं है।Bihar News The statue site of Maharaja Harendra Kishore Singh in the library complex will be beautified from 14.03: Garima

पुस्तकालय कमेटी द्वारा कई वर्षों से इसका संचालन एक केयर टेकर अंशकालिक लाइब्रेरियन के माध्यम से कराया जा रहा है। महापौर ने कहा कि उनको बताया गया है कि जिला शिक्षा कार्यालय कर्मी भी इस परिसर का उपयोग कार्यालय के रूप में कर रहे हैं। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इसके अध्यक्ष जिला शिक्षा अधिकारी हैं। इसका उपेक्षित होना मेरे लिए बेहद कष्टकारी है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स