संवाददाता-राजेंद्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।बिदुपुर स्टेशन पर कोविड19की धज्जियां उड़ाई जा रही है।बताते चले कि बिदुपुर स्टेशन चौक मंदिर के दक्षिण एक कोचिंग संस्थान अभी भी चल रहा है।
सरकार के गाईड लाईन मे सभी विद्दालय एवं कोचिंग संस्थान सभी बंद करने का आदेश जारी किया गया है।फिर भी कोचिंग संचालक द्बारा कोचिंग चलाई जा रही है।बच्चे के जिंदगी से कोचिंग संचालक खिलवाड़ कर रहे है।बिदुपुर स्टेशन क्षेत्र मे कुछ प्राईवेट स्कूल चलाई जा रही है।लेकिन कोई देखने वाला नही है।