Breaking Newsबिहार
Bihar News: घर मे पानी के निकासी को लेकर सड़क को जाम किया।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/लालगंज प्रखंड क्षेत्र के एतवारपुर सिसौला पंचायत के वार्ड नंबर10के ग्रामीणों ने अपने घरो से पानी निकसी की मांग को लेकर शुक्रवार की सुबह ही लालगंज भगवान मुख्य मार्ग की चौकी,खाट आदि रख कर जाम कर दिया।वही महिलाएं गैस चुल्हा लेकर सड़क पर ही खाना बनाने लगी।जिससे सड़क के दोनो तरफ बिल्कुल ही अवरूद्ध हो गया।जिसके चार घटे बाद पहुंची लालगंज पुलिस ने स्थानीय प्रशासन से मुहल्ले से पान निकासी कराने व नाला निर्माण करने मे मदद का भरोसा लोगो को दिया।जिसके बाद लोग सड़क से हट ग्ए तब यातायात शुरू हूई।जिसमे महेश राम,गणेश राम,मोहन राम,शत्रुघ्न साह धर्मनाथ चौधरी, दीपक चौधरी, गनी सिह,विजय महतो,राकेश साह,विनोद साह लक्ष्मण राम रीता देवी मो नसीम आदि दर्जनों पीड़ित ग्रामीण शामिल थे।