Bihar News: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजापाकर तक पहुंचने का रास्ता हूआ जर्जर

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/राजापाकर प्रखंड मुख्यालय राजापाकर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को जाने वाली सड़क जर्जर।हाँस्पिटल तक पहुंचने मे रास्ता नही सही होने से आम जनती को ही भारी परेशानी।ज्ञात हो कि राजापाकर स्वास्थ्य केन्द्र के बगल मे एएन्एम,जीएनएम, पारा मेडिकल कालेज एवं हाँस्पिटल स्थित है।लेकिन मुख्य सड़क से जाने के लिए हाँस्पिटल तक रास्ता जर्जर स्थिति मे है।लेकिन करोड़ो की लागत से बने स्वास्थ्य केन्द्र के लिए सड़क का मुख्य सड़क से पूर्व दिशा या पश्चिम दिशा से आने के लिए सड़क की व्यवस्था नही की गई।जिससे दो पहिए, चाल पहिए गाड़ियों को आने मे काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।सरकार की ऐसी स्थिति है कि पैदल भी चलना मुश्किल है।इस संबंध मे क्ई बार उच्च पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से भी शिकायत की गई लेकिन आज तक कोई ध्यान नही दिया।युवा राजद अनुमंडल मंडल अध्यक्ष राजीव रंजन, पंकज यादव,राहुल कुशवाहा, गुड्डू सिह,अशोक सिंह, जामुन सिस आदि लोगो ने सिविल सर्जन वैशाली एवं जिला पदाधिकारी वैशाली से सड़क की दुर्दशा को देखते हूऐ समस्या के निदान की मांग की है।