Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News अगले माह से शुरू हो जाएगा 2.86 करोड़ से बने विद्युत शवदाहगृह का जनता द्वारा उपयोग: गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिमी चंपारण।

महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने नगर निगम क्षेत्र में बसवरिया के जगदम्बा नगर में 2.86 करोड़ लागत से बने अत्याधुनिक विद्युत शवदाहगृह का निरीक्षण किया। स्थल निरीक्षण के बाद महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि उनकी अध्यक्षता में नगर निगम द्वारा स्वीकृत और पर्यावरण संरक्षा के अनुरूप बने इस विद्युत शवदाह गृह का निर्माण अंतिम चरण में है। नगर विकास एवम आवास विभाग के स्तर से स्वीकृत इस योजना के डीपीआर के अनुरूप इसका निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए केवल फिनिशिंग कार्य ही बाकी रह गया है।

Bihar News The public will start using the electric crematorium built at a cost of Rs 2.86 crore from next month: Garima

महापौर ने निरीक्षण के क्रम में विस्तृत क्षेत्र में इस विद्युत शवदाह गृह का निर्माण होने के बावजूद भविष्य में संभावित जल जमाव की स्थिति में त्वरित जल निकासी के प्रबंध को जरूरी बताया। इस क्रम में श्रीमती सिकारिया ने शवदाहगृह परिसर से जल निकासी प्रबंध के लिए उपयुक्त आरसीसी नाला की आवश्यकता बताई। महापौर गरिमा देवी सिकारिया द्वारा बुडको के डीपीडी प्रकाश कुमार, कनीय अभियंता पप्पु कुमार को इसके लिए निर्देशित किया गया। तब साइट इंचार्ज अभियंता ने वास्तव में यहां नाला निर्माण कार्य वास्तव में जरूरी होना बताकर संवेदक एजेंसी के प्रबंधक को आरसीसी नाला का निर्माण तत्काल शुरू कराने का आदेश दिया। तब महापौर श्रीमती सिकारिया ने नाला निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पालन करते हुए कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि जारी कार्यादेश के अनुसार योजना पूरी करने की निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्य करने की बात कही। तब संवेदक के प्रबंधक ने अगले माह में विद्युत शव दाहगृह का बहुप्रतीक्षित निर्माण कार्य पूरा करते हुए नगर निगम प्रशासन को हैंडओवर कर दिए जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के ब्लास्ट फरनेस का चेम्बर, 20 मीटर हाइट की चिमनी, टॉयलेट, नहाने की व्यवस्था, गार्ड रूम, वेटिंग रूम, कॉमन हॉल निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो गया है। मैनेजर ने यह भी बताया कि कार्य स्थल पर जारी प्लिंथ के निर्माण कार्य में सैकड़ों ट्रॉली मिट्टी मिलने में खेतों में फसल लगी होने से मिट्टी मिलने में कुछ देरी होने से कुछ समय ज्यादा लग गया है।’बुडको’ के सहायक अभियंता और योजना के साइट इंचार्ज इंजीनियर पप्पु कुमार ने कार्य की गुणवत्ता पर संतोष जाहिर किया। वही महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि जगदंबा नगर में ही पूर्व से बने पारंपरिक शवदाह गृह के समीप ही नए इस बिजली चालित अत्याधुनिक शवदाहगृह का निर्माण पूरा हो जाने से नगर निगम क्षेत्र प्राप्त सुविधाओं उल्लेखनीय विस्तार हो जाएगा।

Bihar News The public will start using the electric crematorium built at a cost of Rs 2.86 crore from next month: Garima

महापौर ने बताया कि ई. टेंडर के माध्यम से आवंटित संवेदक के द्वारा जारी इस योजना का निर्माण कार्य बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड अर्थात बुडको के पर्यवेक्षण और निर्देशन में अब पूरा किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स