Bihar News–देश की जनता कभी भी नहीं भूलेगी आपातकाल — हरेश सिंह

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
बिदुपुर। सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूरा होने पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा हरेश कुमार सिंह के नेतृत्व में राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के गोपालपुर चिकनई गांव में महा जनसंपर्क अभियान चलाकर भारत के विकास पुरुष यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चलाए जा रहे बिहार में जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रमुख उपलब्धियों को बताने के साथ-साथ आपातकाल की विस्तृत जानकारी उपस्थित जनसमूह को देते हुए भाजपा नेता हरेश कुमार सिंह ने कहा कि 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाकर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था की धज्जियां उड़ा दी थी।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी थी इसी आक्रोश में उन्होंने देश में आपातकाल लागू किया था। बिहार के सत्तारूढ़ गठबंधन के नेता बिहार के गरीब,निर्धन लोगों को रोजी रोजगार की गारंटी छोड़कर संविधान खतरे में है कह कर गुमराह करने का कार्य करते हैं तथा भारत के लोकतंत्र को समाप्त कर 21महीने तक काल कोठरी में बंद कर देने वाली कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सरकार चला रहे हैं तथा जिसने आम लोगों के मौलिक अधिकारों को समाप्त कर गंभीर यातना दी थी वैसी कांग्रेस पार्टी के साथ केंद्र में सरकार बनाने की बात करते हैं जिसे आम जागरूक जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। आपातकाल के दौरान लोकसभा ,विधानसभा चुनाव की जरूरत को समाप्त कर दी गई थी एक लाख से ज्यादा लोगों को जेल में डाल दिया गया था देश में 83 लाख से ज्यादा लोगों की जबरदस्ती नसबंदी कराई गई थी प्रेस की स्वतंत्रता समाप्त कर सेंसरशिप लागू की गई थी। 21महीनें का आपातकाल भारत के लोकतांत्रिक इतिहास का काला अध्याय था जिसे देश की महान जनता कभी भी भूलना नहीं चाहेगी ।
भाजपा नेता हरेश कुमार सिंह ने कहा कि भारत की सरकार नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में बिहार में फोरलेन सड़क ,फोरलेन पुल, साहिबगंज — कटिहार सिक्स लेन ब्रिज बनाकर इंफ्रास्ट्रक्चर क्रांति स्थापित कर बिचौलिया मुक्त आवास योजना ,उज्जवला योजना ,किसान सम्मान निधि ,अन्न योजना, गरीबों को जनधन खाता खुलवाने के साथ-साथ भारत के सांस्कृतिक विरासत को राम मंदिर निर्माण,काशी विश्वनाथ एवं उज्जैन महाकाल मंदिर कॉरीडोर, सोमनाथ एवं केदारनाथ मंदिर जीर्णोद्धार, सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों के लिए राष्ट्रीय युद्ध स्मारक निर्माण कर एक नया आयाम प्रदान की है तथा सफल विदेश नीति जिसपर संपूर्ण भारत गौरवान्वित महसूस करता है।इस अवसर पर बिदुपुर पूर्वी मंडल महामंत्री पंकज कुमार पंकज, जिला परिषद प्रतिनिधि रामबाबू साह ,महंत नरेश दास, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह यादव, पूर्व मंडल महामंत्री कामता राय, अमरनाथ राय ,रामानंद राय, संजीत रजक ,अनिकेत कुमार, अमितेश कुमार सहित काफी संख्या में उपस्थित लोगों ने भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे गरीब कल्याण योजनाओं की प्रशंसा व्यक्त किए।