संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम के तहत स्वच्छता का संदेश हर व्यक्ति तक पहुंचे।इस उद्देश्य नेहरू युवा केन्द्र वैशाली युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्बारा तय कैलेंडर के अनूसार आज दिनांक13/10/2021को विधायक हाजीपुर अवधेश सिह की उपस्थिति मे स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया।स्वच्छता कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक अवधेश सिह एवं जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र वैशाली स्वेता सिह द्बारा किया गया।
सर्वप्रथम विधायक द्बारा उपस्थित युवा युवतियों स्वास्थ्य कर्मी महिला मंडल तथा आम लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाया गया।अपने संबोधन मे विधायक द्बारा लिए ग्ए शपथ को पुनः याद दिलाते हूए बताया गया कि स्वच्छता भारत की सपना तभी पूर्णतः साकार होगा जब हम सभी अपने दैनिक जीवन मे हर सप्ताह2घंटा यानि हर वर्ष100घंटा श्रमदान करेगे।हम सभी अपने दैनिक जीवन मे जहां भी जैसे अपने घर,कार्यालय, विद्धालय,खेल मैदान, सार्वजनिक जगह एवं अफने कार्यस्थल पर स्वच्छता की इस मुहिम की शुरूआत स्वयं से करेगे।जिसमें सभी लोग जुड़ेंगे ःऔर स्वच्छ भारत की सपना जो राष्टपिता महात्मा गांधी द्बारा देखा गया था।वाह साकार होगा।
कार्यक्रम मे पर्यावरण संरक्षण हेतू प्लास्टिक को चुनने एवं संग्रहित करने का कार्य किया गया।उपस्थित लोगों द्बारा विधायक कार्यालय के आसपास समूह बनाकर सैकड़ों किलो एकल उपयोग प्लास्टिक संग्रहित किया गया।जिला युवा अधिकारी द्बारा लोगों को बताया गया कि प्लास्टिक मुक्त समाज बना पर्यावरण को अपनी ओर से उपहार दे तभी हमारा आने वाले कल सुरक्षित होगा।उपस्थित युवाओं को जिला परियोजना अधिकारी, नमामि गंगे परियोजना मुनेश कुमार द्बारा उपस्थित युवाओं को बताया गया कि युवा समाज की रीड की हड्डी होती है है।यदि हम सभी युवा प्लु मुक्त समाज के निर्माण मे एक मुहिम का हिस्सा बने और पर्यावरण संरक्षण मे अपनी भूमिका अदा करे।
इससे हमारा वर्तमान और भविष्य मे पर्यावरण संतुलित रहेगा और जीवन का वास्तविक आजादी तभी मिल पाएगा।कार्यक्रम एवं लेखा पर्यवेक्षक केदारनाथ सिह द्बारा बताया गया कि हम सभी सामुहिक रूप से स्वच्छ भारत के सपना को श्रमदान करके साकार कर सकते है।इसमें हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी भी बनती है कि ना गंदगी करे और न ही किसी को करने दे।कार्यक्रम मे नेहरू युवा केन्द्र वैशाली के प्रशासनिक सहायक सिकंदर दाह एवं टीम विधायक सहायक, अमित कुमार राजु यादव,राजेश कुमार, अभिषेक कुमार, मिथलेश तिवारी आदि उपस्थित रहे