Breaking Newsबिहार

Bihar News-गृह रक्षा वाहिनी की अनुकंपा समिति की बैठक जिलाधिकारी वैशाली की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर । जिसमे बिहार के गृह रक्षा वाहिनी सेवा संगठन में कर्तव्य के दौरान स्थाई रूप से अपंग हुए या मृत हुए गृहरक्षकों के वैध आश्रित के अनुकंपा नामांकन हेतु बैठक हुई

Bihar News-The meeting of the Compassionate Committee of Home Defense Corps was held under the chairmanship of District Magistrate Vaishali in his office room.
बैठक में कुल तीन मामले सुनवाई हेतु उपस्थापित किए गए।
जिसमें मृत गृहरक्षक राजीव कुमार के वैध आश्रित पुत्र अमित कुमार को अनुकंपा नामांकन हेतु योग्य पाया गया जिनका अनुकम्मा नामांकन के लिए अनुशंसा किया गया
मृत गृहरक्षक बृजेश कुमार उपाध्याय के वैध आश्रित पुत्र रितेश कुमार उपाध्याय की मानक ऊंचाई 1•1 से° मी° कम होने के कारण मुख्यालय बिहार गृह रक्षा वाहिनी के स्तर से ऊंचाई शांत करने हेतु अनुशंसा प्रेषित किया जा रहा है एवं गृहरक्षक अवधेश कुमार सिंह जो कर्तव्य के दौरान मानसिक रूप से विकलांग हुए थे

Bihar News-The meeting of the Compassionate Committee of Home Defense Corps was held under the chairmanship of District Magistrate Vaishali in his office room.
उनके पुत्र अमित कुमार के द्वारा आज सूचित किया गया कि उनकी मृत्यु 8 जनवरी 2024 को हो गई है अतः अनुकंपा नामांकन समिति ने निर्णय लिया कि उनके वैध आश्रित से अनुकंपा नामांकन हेतु स्वच्छ प्रस्ताव आमंत्रित किया जाए।
इस बैठक में जिलाधिकारी,
अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, जिला लेखा पदाधिकारी, वरीय जिला समादेष्टा सम्मिलित हुए।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स