Breaking Newsबिहार

Bihar News-भाकपा माले बिदुपुर प्रखंड लीडिंग टीम की बैठक अरविंद ठाकुर की अध्यक्षता में बसंतपुर ककरहटा गांव में आज संपन्न हुई

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /बिदुपुर ककरहठा। बैठक में नए सदस्य की भर्ती, ब्राचों का गठन और पुनर्गठन, पार्टी पत्रिका समकालीन लोक युद्ध का पाठक बनाने का निर्णय लिया गया। 28 जुलाई से 31 जुलाई तक पार्टी के संस्थापक महासचिव कामरेड चारु मजूमदार का शहादत दिवस प्रखंड के सभी ब्रांच में मनाने, तथा पार्टी द्वारा जारी हक दो वादा निभाओ अभियान संचालित करने के लिए अपने पूरे पार्टी कतार को राजनीतिक रूप से गोलबंद करने का निर्णय लिया गया।

Bihar News-The meeting of CPI ML Bidupur Block Leading Team was held today in Basantpur Kakarhata village under the chairmanship of Arvind Thakur

इस अवसर पर महान स्वतंत्रता सेनानी अक्षयवटराय शीतलपुर ककरहटा के परिवार के बालेंद्र राय ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। 31 जुलाई तक पार्टी विस्तार और संगठन सुदृढ़ीकरण अभियान चलाने के बाद, 1 अगस्त से 20 अगस्त तक सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण में 6000 से कम मासिक आय वाले गरीबों को वादा के अनुसार₹200000 देने, सभी गरीबों को बास के लिए पांच-पांच डिसमिल जमीन और पक्का मकान देने के सवाल पर जनसंवाद अभियान चलाया जाएगा। 21/ 22 और 23 अगस्त को अंचल कार्यालय के समक्ष सालाना 72000 से कम आमदनी का आय प्रमाण पत्र देने के लिए धरना प्रदर्शन करके अंचलाधिकारी को मजबूर किया जाएगा। बैठक में उपस्थित पार्टी के जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि उपरोक्त वादों को धरातल पर उतरने के लिए गरीबों का आंदोलन खड़ा करना है। एससी, एसटी, ईबीसी , ओबीसी के लिए 65% आरक्षण के फैसले को संविधान के नवमी अनुसूची में दर्ज करने, देश में प्रति व्यक्ति आय 4-95 लाख की जगह बिहार में प्रति व्यक्ति औसत आय 54000 है, इसलिए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की भी मांग की जाएगी। श्री यादव ने कहा कि भारत सरकार अगर आपातकाल को स्थाई रूप से समाप्त करना चाहती है,तो उसे आपातकाल लगाने की ताकत देने वाला संविधान के धारा 352 को समाप्त कर देना चाहिए। लेकिन एनडीए की सरकार ने 2023 में बनाए गए तीन नए आपराधिक कानून को 1 जुलाई से लागू करके देश में स्थाई रूप से आपातकाल ला दिया है। मांगों के लिए धरना प्रदर्शन करने को भी संगठित अपराध की श्रेणी में रखा गया है।

Bihar News-The meeting of CPI ML Bidupur Block Leading Team was held today in Basantpur Kakarhata village under the chairmanship of Arvind Thakurअनशन को अपराध की श्रेणी में ला दिया गया है। सरकार के खिलाफ बोलने पर देशद्रोह का धारा लगाने का प्रावधान किया गया है। यह स्थाई रूप से आपातकाल नहीं तो क्या है। लोकसभा चुनाव के बाद बिहार में दलितों, पिछड़ों,महिलाओं, और मुसलमान पर सामंती संप्रदायिक ताकतों, अपराधियों का हमला बढा है।

Bihar News-The meeting of CPI ML Bidupur Block Leading Team was held today in Basantpur Kakarhata village under the chairmanship of Arvind Thakur
बैठक को अरविंद ठाकुर, राम विलोक राय, राजबल्लभ राय, दिनेश राय, विकास कुमार, सिपाही राय, गुलाबचंद सिंह, रामसागर राय, विनय राय सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया और पार्टी के द्वारा संचालित हक दो वादा निभाओ अभियान को गांव-गांव में जाने का संकल्प लिया

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स