Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news 18 घंटे के अंदर राम जानकी मंदिर के पुजारी का हत्यारा गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राम जानकी मंदिर के पुजारी की हुई निर्मम हत्या के हत्यारे को पुलिस ने मात्र 18 घंटा के अंदर गिरफ्तार कर उस क्षेत्र में संप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने से बचा लिया है । उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि मंगलवार की रात्रि गोपालपुर थाना के बकुलहर स्थित राम जानकी मंदिर सुखदेव साह के मठ के पुजारी रुदल साह उर्फ रूदल बरनवाल का गला रेतकर हत्या कर उनके सर को वहां से 2 किलोमीटर दूर चनपटिया थाना के पिपरा ग्राम स्थित काली मंदिर में रख दिया गया था इस मामले में घटना की गंभीरता एवं जनाक्रोश को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे के नेतृत्व में एक टीम गठित कर शीघ्र ही इस कांड का उद्भेदन करने का निर्देश दिया गया । टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए स्वान दस्ता का इस्तेमाल भी किया गया लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस ने घटनास्थल से हत्यारे का चप्पल एवं खून लगा हसुआ बरामद किया था । टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं आसूचना संकलन करते हुए काफी कुशलता के साथ घटना में संलिप्त अपराधी अच्छेलाल साह पिता ललन साह ग्राम पिपरा थाना चनपटिया को चिन्हित करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया । उक्त अपराधी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार एवं घटना के समय पहने गए खून लगे कपड़ा को भी बरामद कर लिया गया। उल्लेखनीय है कि राम जानकी मंदिर के पुजारी के हत्या से उक्त स्थल पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी एवं विधि व्यवस्था की समस्या भी उत्पन्न हो गई थी ।कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा इस घटना को दूसरे रूप में तूल देकर आपसी भाईचारा एवं संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश भी की गयी लेकिन उक्त टीम के द्वारा विधि व्यवस्था को संधारित करते हुए एवं गुणवता पूर्ण अनुसंधान करते हुए इस घटना का जल्द से जल्द उद्भेदन कर लिया गया । गिरफ्तार हत्यारे की निशानदेही पर खून लगा गमच्छा, शर्ट एवं गंजी तथा मंदिर से चोरी किया गया गमच्छा भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस टीम में सदर पुलिस निरीक्षक मुनीर आलम गोपालपुर थाना अध्यक्ष राज रूप राय चनपटिया थाना अध्यक्ष मनीष कुमार सिरिसिया ओपी प्रभारी विकास कुमार तिवारी कुमारबाग ओपी प्रभारी अनुज कुमार पांडे तकनीकी सेल के प्रभारी राजीव कुमार रजक एवं दुष्यंत कुमार के अलावे कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स