संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।लालगंज प्रखंड क्षेत्र के नामिडीह गांव के प्रगतिशील किसान जितेन्द्र कुमार सिह को 25फरवरी को दिल्ली मे भारतीय कृषि अनुसंधान केन्द्र के द्बारा बुलाकर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिह तोमर,कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, द्बारा अध्यक्षता मे पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।जहां उपस्थित अतिथियों मे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक त्रिलोचन महापात्र और भखरतीय कृषि अनुसी संस्थान के महानिदेशक अशोक कुमार सिह,आदि लोग शामिल रहे।इस कार्यक्रम मे देश मे कुल5कृषकों को अध्येता पुरस्कार दिया गया।जिसमें महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, और बिहार से जितेन्द्र कुमार सिह शामिल है।इसके पूर्व भी जगजीवन राम पुरस्कार, महिन्द्रा समृद्धि अवार्ड, अभिनव किसान पुरस्कार, नवोन्मेष कृषक पुरस्कार, इत्यादि क्ई पुरस्कार पा चुके है।जितेंद्र सिह बचपन से ही कृषि के क्षेत्र मे लग्नशील थे।जितेंद्र सिह ने बताया कि किसानों को न्ई फसलों की जानकारी देना उन्हें मदद करके कृषि के न्ई फसलों को अवगत कराना ही मेरा मुख्य कार्य है।इससे केवल किसान को ही नही बल्कि हमें भी सीखने का मौका मिलता है।