संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सोनपुर–सोनपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या212 मे मंगलवार को एक खटाल मे अचानक आग लग गयी।आग लगने के बाद वहां मौके पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।देखते ही लोगो़ की वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई।वार्ड संख्या12के वार्ड सदस्य राजीव मुनमुन ने इस बात की सूचना अग्निशमन टीम दीपक कुमार ने अपने दल बल के साथ वहां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने मे भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।तबतक खटाल पूरी तरह जलकर राख हो गया।वार्ड पार्षद मुनमुन ने बताया कि उक्त खटाल मानपुर के काजू सिह का है।वहीं घटना के बारे मे लोगो़ ने बताया कि खटाल के ठिक बगल मे2तीन की संख्या मे अवैध रूप से तारी का दूकान चलता है।इही बीच दूकान से आग कि तिनका उड़ते हूए खटाय पर जा गिरा।हालांकि आग लगने से किसी तरह की जान माल का खतरा नही हूआ