Bihar News-अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा वैशाली जिला का पांचवा जिला सम्मेलन हुआ

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर। कमलदेव नारायण भगत, पवन कुमार राम, गिरिजा देवी, और पवन कुमार सिंह के संयुक्त अध्यक्ष मंडल के संचालन में का0 राजाराम, कामरेड अरविंद चौधरी सभागार, शाहीदका0 जवाहर सिंह का0राजेश्वर सिंह मंच गांधी आश्रम में, संगठन की सदस्यता तीन गुना बढ़ाने, राज्य सम्मेलन के बाद प्रखंडों में प्रखंड सम्मेलन करने, बेतिया में आयोजित।
राज्य सम्मेलन को शानदार ढंग से सफल करने इस जिले से 100 प्रतिनिधि एवं ₹20000 कोषदेने, सभी गरीबों को 5 डिसमिल बास की जमीन में, आवास बना कर देने, तेरसिया के भूदान परचाधारियों को पर्चा की जमीन पर कब्जा दिलाने, गरीबों के टोलों को संपर्क पथ से जोड़ने, देश में जारी संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई में आगे बढ़कर हिस्सा लेने, मोदी सरकार द्वारा इतिहास बदलने की साजिश को नाकाम करने, और अंततः 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हिंदुस्तान से उखाड़ फेंकने, समाज में ब्यापत उसके रूठीवाड़ी विचारों को जड़ से समाप्त करने के संकल्प के साथ समाप्त हुआ, सम्मेलन में सर्वसम्मति से कामरेड रामबाबू भगत को जिला सचिव, देव कुमार साहनी को जिला अध्यक्ष, पवन कुमार राम को उपाध्यक्ष, पवन कुमार सिंह को सहसचिव निर्वाचित करने के साथ ही, रामबाबू पासवान, शिवचंद्र महतो, लालबाबू पासवान, गुरु गोविंद पासवान, महेश्वर राम, विकास कुमार, सखी चंद पासवान, हीराराम, हरेंद्र राम, मोहम्मद खलील, प्रेम माझी, कमल देवनारायण भगत को जिला कार्यकारिणी में निर्वाचित किया, यह चुनाव राज्य से आए पर्यवेक्षक का0 रामनंदन पासवान के देख रेख में संपन्न हुआ, शाहिद और दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए संगठन के राज्य सचिव शत्रुघ्न सहनीने कहा कि मोदी सरकार से अब कुछ मांगने का समय समाप्त हो गया है 2024 में इसे बदलने का समय आ गया है ।
श्री साहनी ने कहा कि कॉर्पोरेट घरानों के टैक्स में छूट और कर्ज माफ करने वाली मोदी की सरकार ग्रामीण गरीबोंपर अनेकों तरह के टैक्स लगा दिया है, उनके कर्ज को माफ नहीं कर रही है, सम्मेलन को भाकपा माले जिला प्रभारी विशेश्वर प्रसाद यादव, जिला सचिव योगेंद्र राय, एकटु राज्य सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, किसान महासभा के जिला सचिव गोपाल पासवान, मजिदर शाह, गिरिजा देवी, लालबाबू पासवान, रामबाबू पासवान, मोहम्मद खलील, विकास कुमार, हीराराम, सखीचंद्र पासवान, सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया, सम्मेलन में कुल 300 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।