Breaking Newsबिहार

Bihar News- रक्षाबंधन पर्व की रौनक शुक्रवार को पूरे दिन बाजारों में देखने को मिली। बहनें भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने की तैयारी में जुटी हैं

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

 

शुक्रवार की शाम से ही बाजार में भीड़ बढ़नी शुरू हो गई थी, जो रात तक बनी रहीय। मुख्य बाजार में जगह-जगह जाम की स्थिति रही।Bihar News- The fervor of Raksha Bandhan festival was seen in the markets all day on Friday. Sisters are busy preparing to tie Raksha Sutra on the wrists of their brothers

राखी की दुकानों पर इस बार पारंपरिक के साथ-साथ डिजाइनर राखियों की भी खूब बिक्री हुई। मिठाई की दुकानों पर काजू कतली, रसगुल्ला, गुलाब जामुन और चॉकलेट की सबसे ज्यादा मांग रही। कई दुकानों पर तो मिठाई खत्म होने की नौबत आ गई।

Bihar News- The fervor of Raksha Bandhan festival was seen in the markets all day on Friday. Sisters are busy preparing to tie Raksha Sutra on the wrists of their brothers
कपड़ों और गिफ्ट आइटम की दुकानों पर भी ग्राहकों की अच्छी भीड़ रही। व्यापारियों के मुताबिक, इस बार पिछले साल की तुलना में बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। बाजार में खरीदारों की भीड़ से पूरा माहौल उत्सव जैसा हो गया। भाई-बहन के रिश्ते की डोर को और मजबूत करने वाले इस पर्व को लेकर लोगों में खास उत्साह देखा गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स