Breaking Newsबिहार
Bihar news-ब्याज माफिया से त्रस्त था परिवार, कर्ज बना गले की फांस,मां,पत्नी और दो बच्चों समेत दे दी जान
संवाददाता-राजेनद्र कुमार
समस्तीपुर/समस्तीपुर के विद्यापति मे एक ही परिवार के पांच लोगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
शनिवार देर रात की घटना बताया जा रहा है।कि विद्यापति प्रखंड अंतर्गत मऊ धनेशपुर दक्षिण वार्ड नंबर 04के निवासी 35वर्षीय मनोज झा व्यापार बढाने के लिए ब्याज माफिआओ से कर्ज लिया था।लेकिन झा को व्यापार ठिक ढंग से चला नही।जिससे वे समय पर ब्याज नही चुका पा रहा था।जिसके वजह से ब्याज माफिआओ उन्हें बराबर धमकियो से परेशान होकर शनिवार देर रात किसी समय उसने अपनी मां,पत्नी और दो बच्चों सहित सामुहिक खुदकुशी की।फांसी लगा ली।ब्याज माफिआओ से परेशान एक परिवार ने सामुहिक खुदकुशी कर ली।ये सरकार की कमजोरी के वजह ऐसा होता है।ब्याज माफिआओ लोग एक गरीब का शोसन किया जा रहा है।