संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर ।
राजापाकर — प्रखंड क्षेत्र के रानीपोखर स्थित कुंडकेश्वर फाउंडेशन महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्षा मीना शर्मा के द्वारा आरती होटल के सभागार में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. जिसमें देवेंद्र यादव को महिला संरक्षक के पद पर शपथ दिलाई गई .
वही बिट्टू राजा को महिला उप संरक्षक के पद के रूप में शपथ दिलाई गई . राजीव कुमार राणा, वरुण कुमार यादव एवं मनीष कुमार सिंह ने भी शपथ ली. सभी लोगों ने महिलाओं के संरक्षण एवं मान सम्मान के लिए हमेशा खड़े रहने का संकल्प लिया. वहीं महिलाओं को रोजगार दिलाने का वादा किया. वहीं देवेंद्र यादव ने कुंडकेश्वर महिला संगठन से जुड़ी महिलाओं की हौसला अफजाई किया.
इस अवसर पर मीना शर्मा, प्रियंका कुमारी, ममता देवी, आरती कुमारी आदि उपस्थित रहीं.