Breaking Newsबिहार

Bihar News-एनटीटी सत्र 2022- 24 के द्वितीय वर्ष का दूसरे पेपर की परीक्षा शांतिपुर्ण संपन्न

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर ।

राजापाकर–  गाजीपुर चौक स्तिथ ज्योत्सना प्रिन्सी सिंह नर्सरी शिक्षक प्रशिक्षण  संस्थान के प्रशिक्षुओ का आज दुसरा दिन शारीरिक एवम स्वास्थ्य शिक्षा दुसरे पेपर कि परीक्षा शान्तिपूर्ण एवम कदाचार मुक्त सम्पन्न हुआ. परीक्षा पच्चीस मई से ही एनटीटी द्वितीय वर्ष सत्र 2022-24 कि परीक्षा प्रारंभ हुई थी. जो आगामी छ जुन तक सात अलग अलग विषयो का परीक्षा अलग अलग तिथियो मे निर्धारित है. एआईसीसीई नई दिल्ली द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है .Bihar News-The examination of the second paper of the second year of NTT session 2022-24 was completed peacefully.

केंद्र के  सुपरीटेंडेंट प्रितेश सिंह ने बतलाया कि दो सौ बच्चों का परीक्षा चार अलग अलग कमरो मे लिया जा रहा है. बच्चे काफि प्रतिभाशाली व अनुशासित है . दस व्याख्याताओ को परीक्षा मे लगाया गया हैं.  नई शिक्षा निति 2020 के अनुसार बाल वाटिका मे शिक्षक बनने के लिय एनटीटी ईसीसीई प्रशिक्षण उत्तीर्ण होना आवश्यक हैं.  वर्तमान मे सत्र 2023-25 मे नामांकन चल रही है. Bihar News-The examination of the second paper of the second year of NTT session 2022-24 was completed peacefully.

इच्छुक अभ्यर्थी जो भविष्य मे शिक्षक के रूप मे कैरियर सुरु करना चाहते है तो उनके लिय नर्सरी शिक्षक प्रशिक्षण एनटीटी का कोर्स एक बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं .चुकि जहाँ आज डीएलएड् या बिएड् करने के बाद सिटेट फिर बिपीएससी आदि पास होना परता है. जबकि कि एनटीटी एक नया कोर्स है जो नई शिक्षा निति के तहद आया है .और पिछले वर्ष भी बिहार के विभिन्न केन्द्रीय विधालयो मे दर्जनो छात्रो का चयन जेपीएस एन टीटी इन्स्टीट्यूट के बच्चों का नर्सरी शिक्षक पद पर सिधि भर्ती केन्द्रीय विधालय मे चयन के लिय एक छोटा सा साक्षात्कार हुआ था.  आने वाला समय मे बिहार के सभी सरकारी विधालयो मे बाल वाटिका खोला जाना है.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स