Breaking Newsबिहार

Bihar News-जिला में चल रहे तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों महिला संवाद डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान और आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम के प्रगति की जिला पदाधिकारी ने की समीक्षा

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

 

वैशाली/हाजीपुर,

जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने आज राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रम यथा डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान, महिला संवाद कार्यक्रम तथा आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ की।Bihar News-The district officer reviewed the progress of the three important programs running in the district - Mahila Samvad, Dr. Ambedkar Samagra Seva Abhiyan and Aapka Shahar, Aapki Baat program

जिलाधिकारी ने संबंधित नोडल पदाधिकारियों को तीनों कार्यक्रमों की सफलता के लिए फील्ड में लगातार सक्रिय रहने का निर्देश दिया।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने अनुमंडल के सभी प्रखंडों के अलग-अलग टोला में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग करें तथा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।

अनुपस्थित पदाधिकारी और कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।

अनुसूचित जाति टोलो में बुधवार और शनिवार को डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान चलाए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों तक सरकारी सेवाओं और योजनाओं को सीधे उनके गांव और टोला तक पहुंचना है।

जिलाधिकारी ने राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, विद्यालय में नामांकन, आंगनबाड़ी केंद्र, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना, ई-श्रम कार्ड ,आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, बासगीत पर्चा आदि समेत कुल 22 योजनाओं से संबंधित सेवा की उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा की तथा पदाधिकारी को निदेश दिया कि सरकार की इन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की सफलता के लिए पूरा प्रयास करें ।

समीक्षा के क्रम में ज्ञात हुआ कि शौचालय निर्माण, मनरेगा जॉब कार्ड, राशन कार्ड, उज्जवला गैस कनेक्शन, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि से संबंधित शिविर में ज्यादा आवेदन प्राप्त हो रहे हैं।

उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे त्वरित ढंग से निष्पादित करें।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभिन्न सेवाओं से संबंधित आवेदन कैंप से पहले ही प्राप्त कर उनका निष्पादन कर लिया जाए। कैम्प में केवल सर्विस डिलीवरी का कार्य पूरा किया जाए।

उन्होंने बताया कि महिला संवाद कार्यक्रम उपयोगी प्रोग्राम है, जिसमें महिला सशक्तिकरण के लिए चल रही राज्य सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी जा रही है और उनसे फीडबैक भी प्राप्त किया जा रहा है।Bihar News-The district officer reviewed the progress of the three important programs running in the district - Mahila Samvad, Dr. Ambedkar Samagra Seva Abhiyan and Aapka Shahar, Aapki Baat program

उन्होंने पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संवाद में आ रहे महिलाओं की आकांक्षाओं का दस्तावेजीकरण कर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जाए।उन्होंने सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि महिला संवाद के लिए उपलब्ध कराए गए लिंक पर लॉगिन कर अपने विभाग से संबंधित आकांक्षाओं को देखें और उसका त्वरित निष्पादन करें।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि महिला संवाद में आ रही हर आकांक्षाओं को ध्यानपूर्वक देखें और उसे सही ढंग से श्रेणीबद्ध करते हुए संबंधित विभागों को भेजें।उन्होंने पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आपका शहर,आपकी बात कार्यक्रम में भी जाएं और सक्रिय होकर लोगों की समस्याओं को दूर करें। बैठक में एसडीएम, सदर और
सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स