Bihar News-भाकपा माले की जिला कमेटी ने हाजीपुर नगर थाना कांड संख्या 566/23 जिसमें भूमि माफियाओं ने महेश पासवान को हत्या कर दिया

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर।अवैधरूप से भूमि कब्जा के दौरान महेश पासवान को गोली मार कर घायल कर दिया था, के मुख्य दो नामजद अभियुक्तों को अब तक गिरफ्तार नहीं किए जाने पर चिंता जाहिर की है, भाकपा माले के जिला प्रभारी विशेश्वर प्रसाद यादव और खेग्रामस के जिला संयोजक रामबाबू भगत ने संयुक्त बयान जारी कर ।
वैशाली पुलिस प्रशासन पर हाजीपुर नगर थाना कांड संख्या 566/23 के दो नामजद अभियुक्त को संरक्षण देने तथा अज्ञात के नाम पर कांड केसूचक के ही नजदीकी लोगों को फंसाने की साजिश करने का आरोप लगाया है,जिन लोगों को अज्ञात के नाम पर इस कांड में फसाने की साजिश हो रही है, उन सभी को सूचक और उनके परिवार जन
पहले से ही अच्छी तरह जानते हैं, उनकी संलिपतताहोने पर सूचक की ओर से नामजद अभियुक्त बनाया जाता, इन सबों से सूचक के परिवार जनों के बीच के अच्छे रिश्ते को खराब करने के लिए उन्हें फसाने की कोशिश हो रही है, और नामजद मुख्य दोनों अभियुक्त को बचाने की साजिश पुलिस प्रशासन द्वारा खासकर सीडीपीओ हाजीपुर द्वारा किया जा रहा है, इस कांड के मुख्य दोनों अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने पर भाकपा माले आंदोलन करेंगी।