Bihar news गंडक नदी में लापता हुए दो सहोदर भाई को खोज निकालने में जिला प्रशासन हुआ फेल
दो बालकों को गंडक नदी से खोजने के मामले में प्रशासन व टीम का आया अमानवीय चेहरा और उदासीनता
संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
योगापट्टी प्रखंड के श्रीनगर थाना क्षेत्र के सिसवा मंगलपुर पंचायत के मंगलपुर घाट पर गांव के दो सहोदर भाई बकरी चराने के क्रम में गंडक नदी में गिरकर लापता हो गए। जिनका लगभग 24 घंटों के बाद भी खबर लिखें जाने तक कोई अता पता नहीं चल सका था।
घटनास्थल के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मंगलपुर गांव के पासपत मुखिया के चार पुत्र हैं जिसमें दुसरा पुत्र प्रेम मुखिया और तीसरा पुत्र रामशरण कुमार जिनकी उम्र लगभग 10 व 11 वर्ष है बकरी चराने मंगलपुर गंडक नदी घाट पर गए। परन्तु कुछ ही देर के बाद दोनों गंडक नदी में फिसल कर नदी में लापता हो गए थे। हालांकि घटना के एक घंटे के पश्चात श्रीनगर थाना पुलिस पहुंची और गोताखोर को सूचना देकर बुलाने की बात कहकर चली गई। परन्तु घटना के 24 घंटे के बाद भी खबर लिखें जाने तक कोई गोताखोर टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी। जिसके कारण कोई भी सर्च अभियान नहीं चलाया जा सका। हालांकि ग्रामीण तैराकों ने कोशिश किया परन्तु बढ़ते जल स्तर और तेज धार ने उन्हें असफल बना दिया।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी सदर बेतिया और अंचलाधिकारी योगापट्टी से खोजवाने का आग्रह भी किया। जिसपर अंचलाधिकारी द्वारा गाड़ी और गोताखोर टीम के द्वारा ईंधन की मांग की जाने लगी। और मांग नहीं पूरी होने पर लेट भी करते रहें। जिससे प्रशासन का अमानवीय चेहरा सामने आया। जिस परिवार का दो दो चिराग बुझने की संभावना थी उनके साथ भी किसी की करूणा नहीं दिखना जिला प्रशासन पर सवालिया निशान है। हालांकि जनप्रतिनिधि के सूचना पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने संज्ञान भी लिया। तत्पश्चात देर संध्या टीम घाट पर पहुंच गई और खोज शुरू कर दी।
वहीं इस घटना के पश्चात प्रशासनिक सहयोग लेट होने व उदासीनता से स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है। साथ ही प्रशासन के उदासीन रवैया से परिवार बच्चों के साथ अनहोनी को सोच कर रोना धोना लगा रखा है। बच्चों की मां हर घंटे रोते हुए बेहोश हो जा रही है। लापता बच्चों के पिता पासपत मुखिया काश्मीर में मजदूरी करते हैं जो कि सूचना मिलते ही बेतिया के लिए निकल पड़े हैं।