Bihar News: हाँस्पिटल गेट पर डाँक्टर और नर्स पर अपराधियों ने की बरसाई गोली महिला नर्स की मौके पर मौत,डाँक्टर जख्मी

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सीतामढी आधी रात को करीब12बजे हथियारबंद अपराधियों ने हाँस्पिटल के गेट पर डाँक्टर व महिला नर्स को गोली मार दी जिससे मौके ही वारदात पर महिला नर्स बेबी कुमारी की मौत हो गई है।जबकि डाँक्टर शिव शंकर महतो गोलियां से जख्मी हो गये है।लोगों ने आनन फानन मे डाँक्टर को एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया है।
बताया जा रहा है कि डाँक्टर को तीन गोली मारी गयी है।डाँक्टर अपने कार से उतरकर हाँस्पिटल मे प्रवेश कर रहे थे।इसी दौरान पिछे से दो बाइक पर सवार चा अपराधियों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी।जिसमें नर्स और डाँक्टर दोनो को गोली लग गई।घटना सीतामढी डुमरा रोड के सरकारी अतिथि के सामने स्थित डाँ शिव शंकर महतो के क्लीनिक मे हूई है।घटना स्थल पर पहुंचे सीतामढी एसपी हर किशोर राय ने बताया कि पारिवारिक विवाद से जुड़ा मामला लगता है।शिव शंकर महतो की दो शादियां हूई है जिसको लेकर यह घटना होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
उन्होंने कहा कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।एक व्यक्ति को डिटेन भी किया गया है घटना की सूचना के बाद डाँक्टर के परिवार मे मातम का माहौल कायम है।वहीं मृतका बेबी कुमारी के मौत की खबर सुनने के बाद उनके परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है।पुलिस ने मृतिका नर्स के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।