Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news आदया हाॅस्पिटल में चर्म रोग व बाल संबधित रोगों की विशेषज्ञ डॉ स्नेह स्मृति के क्लिनिक का हुआ शुभारंभ

चर्म रोग के साथ किसी भी तरह के सौंदर्य से भी संबंधित चिकित्सीय परामर्श भी ले पाएंगे मरीज

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

पश्चिम चम्पारण के बेतिया उर्वशी सिनेमा रोड में आदया हास में चर्म रोग की विशेषज्ञ डॉ स्नेह स्मृति के क्लिनिक का शुभारंभ हुआ है। जहाँ अब उन मरीजों को बेहतर चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा जो चर्म एवं सौंदर्यीकरण के रोगों से परेशान हैं। साथ ही बाल से संबंधित भी रोगों से परेशान मरीजों को भी अच्छी परामर्श व इलाज की सुविधा प्राप्त होगी।

डॉ स्नेह स्मृति बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में चर्म रोग विभाग में बतौर चिकित्सा प्रभारी के पद पर अपनी सेवा भी दे रही हैं। जिस तरह आधुनिक परिवेश में चर्म रोग एवं बाल झरने की समस्याओं में बढ़ोतरी हुई है वैसे में एक अनुभवी व अच्छे डॉक्टर के क्लिनिक के शुभारंभ होने से लोगों में खुशी भी है। साथ ही यह उम्मीद भी जगी है कि इन बिमारियों से अब सफल और कम खर्च में इलाज की सुविधा भी आम जनता को मिलेगी।

आदया हाॅस्पिटल में आर. एस. लैब के द्वारा क्लिनिक के आज शुभारंभ के साथ ही रक्त जांच की सुविधा बिल्कुल निःशुल्क दी गई। जिससे मरीजों को जांच के पैसों की बचत भी हुई।

मौके पर आदित्य बच्चन, बादल सिंह, अजीत मिश्रा, सुजीत मिश्रा, अजय कुमार शर्मा, कम्पाउंडर सुरेश कुमार और लैब टेक्निशियन गुड्डू आलम उपस्थित रहें ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स