Bihar news सरपंच के पंच में विजयी घोषित उम्मीदवार को बेबसाइट पर अपलोड किया गया पराजित उम्मीदवार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
मैनाटाड़ प्रखंड के ग्राम पंचायत राज पिड़ारी के मैनाटाड़ सरपंच के पंच के लिए पिड़ारी के वार्ड नम्बर 4 के रामजी महतो ने अपना नामांकन किया था और 15 नवम्बर को चुनाव के लिए मतदान भी हुआ। जिसके चुनावी परिणाम के लिए 17 नवम्बर को मतगणना बेतिया में हुई ।
जहाँ मतगणना के पश्चात निर्वाचन पदाधिकारी ने रामजी महतो को 147 मत प्राप्ति होने की सूचना के साथ विजयी घोषित कर दिया। जबकि मतगणना में द्वितीय नम्बर पर अभ्यर्थी हीरा महतो को 141 मत प्राप्त हुआ। घोषणा के पश्चात आगामी 20 नवम्बर को उनको विजयी प्रमाणपत्र प्राप्त होना है।
परन्तु जब रामजी महतो के द्वारा अपना रिजल्ट बेबसाइट पर चेक किया गया तो वार्ड नम्बर 4 के अभ्यर्थी को वार्ड 5 में और वार्ड 5 के अभ्यर्थी को वार्ड 4 में करके रिजल्ट अपडेट करते हुए हारे हुए प्रत्याशी को विजयी घोषित करके अपडेट कर दिया है। जिसके कारण विजयी अभ्यर्थी रामजी महतो चिंतित होकर अपनी शिकायत दर्ज करवा रहे हैं और उक्त बातों की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए मीडिया को भी बताया है।
हालांकि अभी मैनाटाड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि मुझे इस संबंध में सूचना प्राप्त हुई है मैं जांच करवा रहा हूँ। हो सकता है कि आॅनलाइन अपडेट करने में कुछ त्रुटि हो गई हो परन्तु जो विजयी हुए हैं उनको प्रमाणपत्र मैनुअल रिजल्ट के आधार पर दिया जाएगा। क्योंकि मतगणना के पश्चात वहां सभी अधिकारियों की हस्ताक्षर होती है इसलिए गड़बड़ी नहीं हो सकती है पर त्रुटि हुई हो इससे इंकार नहीं कर सकता। साथ ही उसे भी सुधारने का प्रयास किया जाएगा। जो विजयी अभ्यर्थी हैं उन्हें ही प्रमाणपत्र दिया जाएगा।