संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
गोपालपुर थाना क्षेत्र के बकुलहर गांव स्थित राम जानकी मंदिर में एक पुजारी की निर्मम हत्या कर दी गई है। पुजारी की हत्या कर अपराधियों ने सिर को चनपटिया थाना क्षेत्र के जैतीया पंचायत अंतर्गत पिपरा काली मंदिर में रख दिया।यह घटना मंगलवार कि रात की बताई जाती है। इस घटना को लेकर आसपास के ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
बुद्धवार की सुबह में जब ग्रामीणों ने देखा तो आस-पास के गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना दोनों थाने की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।फिलहाल अपराधी पुलिस पकड़ से बाहर है। हालांकि पुलिस 24 घंटे के अंदर मामले की उद्भेदन करने का दावा कर रही है।
बताया जाता है कि पुजारी रुदल साह बकुलहर गांव के ही रहने वाले थे ,जो गांव के ही राम जानकी मंदिर में 40 वर्षो से पुजारी के रूप काम करते थे। ग्रामीणों की माने तो पुजारी मूक बधीर थे और दो बेटे और एक बेटी के पिता थे। हत्या की इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।
घटनास्थल पर डॉग स्क्वायर्ड के टीम के साथ डीएसपी मुकुल परिमल पांडे पहुंचकर जांच पड़ताल की है। वहीं तीन थानों की पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है। ग्रामीण एसपी को बुलाने और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। हालांकि अब तक घटना का कारण ज्ञात नहीं हो सका है बताते चलें कि 2 दिनों के अंदर गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो की हत्या पुलिस के लिए एक चुनौती साबित हो रही है जो गंभीर जांच का विषय है