Breaking Newsबिहार

Bihar News-पुलिस केंद्र, हाजीपुर मैदान में सोमवार से शुरू होने वाली होमगार्ड भर्ती को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

 

 

वैशाली /हाजीपुर

भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण बनाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि भर्ती के दौरान अनुशासनहीनता या किसी प्रकार का हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी बनाने के लिए जिलाधिकारी ने वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस केंद्र मैदान निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।Bihar News- The administration has completed all the preparations for the Home Guard recruitment starting from Monday at the Police Center, Hajipur Ground

जिलाधिकारी ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में हर स्तर पर कड़ी निगरानी रखी जाए।

प्रत्येक चरण की वीडियोग्राफी और महिला अभ्यर्थियों के लिए समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने मैदान में रनिंग ट्रेक का निरीक्षण किया। साथ ही अभ्यर्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर, मोबाइल टॉयलेट, पेयजल सुविधा, हेल्थ कैंप, एम्बुलेंस व्यवस्था, वेटिंग एरिया, बैरिकेडिंग का निरीक्षण किया।

होमगार्ड कमान्डेंट श्री प्रेमचंद ने बताया कि इंट्री गेट पर ही प्रवेशपत्र की जांच की जाएगी।

गृह रक्षा वाहिनी के समादेष्टा ने बताया कि पुलिस केंद्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल, दंडाधिकारी और अन्य कर्मी तैनात रहेंगे। अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा के दौरान यदि कोई हुड़दंग करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

परीक्षा में अयोग्य पाए जाने वाले अभ्यर्थियों को पहले से तय स्लॉट के अनुसार बुलाया गया है।

सोमवार से शुरू हो रही प्रक्रिया के पहले दिन 700 और शेष दिनों में 1400 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। 19 मई के अलावा 21 मई, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29, 30, 31 मई तथा फिर 2 जून, 3, 4, 5, 6 जून को पुरुष अभ्यर्थी तथा 9 जून, 10, 12 और 13 जून को महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच होगी।

प्रक्रिया में दौड़, ऊंचाई-छाती माप, हाई जंप, लॉन्ग जंप और अंत में मेडिकल परीक्षण शामिल है।

पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा और अन्य जरूरी सुविधाएं पुलिस केंद्र मैदान में ही उपलब्ध कराई गई हैं। होमगार्ड बहाली के लिए कुल 26,130 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार कुल 20 दिनों में इस दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा को पूर्ण किया जाना है। इसके लिए बैच वाइज शेड्यूल बना दिया गया है। इसमें कुल चार बैच हैं फर्स्ट बैच का रिपोर्टिंग टाइम सुबह 4:00 बजे है, जबकि दूसरे बैच का सुबह 4:30 बजे, तीसरे बैच का सुबह 5:00 बजे एवं चौथे बैच का 5:30 बजे पूर्वाह्न है। तीन बैच प्रथम, द्वितीय तृतीय में 90-90 अभ्यर्थी हैं जबकि चौथे बैच में ग्रुप डी में 80 कैंडिडेट है।
-26130 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
जिले में गृह रक्षा वाहिनी के 476 पदों पर बहाली के लिए 26,130 अभ्यर्थी इस शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। जिसमें 21,665 पुरुष और 4,465 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। जबकि, जेनरल में 1,533, ईडब्लूएस-2,176, बीसी-8,482, ईबीसी-6,115, एससी-7,738 और एसटी में मात्र 86 महिला-पुरूष अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।Bihar News- The administration has completed all the preparations for the Home Guard recruitment starting from Monday at the Police Center, Hajipur Ground

पुलिस लाईन, हाजीपुर में ब्रीफिंग के दौरान एडीएम श्री विनोद कुमार सिंह, डीडीसी श्री कुंदन कुमार, एडीएम आपदा श्री अरुण कुमार सिंह, एडीएम विभागीय जांच श्री एहसान अहमद, एसडीएम श्री रामबाबू बैठा सहित कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स