Bihar News : इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के 1500वीं जयंती मनाई गई।

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
राजापाकर /वैशाली : राजापाकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश एवं संचालन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने किया. इस मौके पर थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायत से दर्जनों जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं इस्लाम धर्म के अनुयायियों ने बैठक में भाग लिया. गौरतलब हो कि इस्लाम धर्म के अंतिम पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का कल 5 सितंबर को जयंती धूमधाम से मनाया जाएगी. इसको लेकर राजापाकर थाना क्षेत्र के राजापाकर बाजार, बाकरपुर एवं चौसीमा कल्याणपुर सहित विभिन्न भागों में इस्लाम के अनुयायी अकीदत के साथ जयंती मनाएंगे. जिसको लेकर वीडियो आनंद प्रकाश ने कहा कि इस मौके पर डीजे पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा. जुलूस के दौरान किसी प्रकार के आपत्तिजनक नारे नहीं लगाए जाएंगे. जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े. मोहम्मद साहब की जयंती पर लोगों को उनके सिद्धांतों पर चलते हुए आपसी प्रेम, भाईचारे एवं सद्भाव का परिचय देना चाहिए. जुलूस में किसी प्रकार के हथियार का प्रदर्शन नहीं होगा. वहीं थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार एवं प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुपालन करना होगा. कोई भी व्यक्ति अगर आदेश का पालन नहीं करेगा उसे पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. बैठक में पंचायत समिति सदस्य तपसी प्रसाद सिंह, डॉक्टर मुस्तफा कमल पाशा, मोहम्मद सनाउल्लाह, मोहम्मद जमील अंसारी, मोहम्मद मुमताज अंसारी, मोहम्मद नूरुद्दीन सहित अन्य लोग मौजूद रहे.