Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News जेम पोर्टल पर चार ओपेन जीम की निविदा जारी, 21 तक करें ऑनलाइन दावेदारी:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिम चंपारण।

महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम के चार प्रमुख पार्कों में ‘ओपेन जीम’ की निविदा जारी कर दी गई है। “जेम पोर्टल” पर निबंधित और इच्छुक संवेदक आगामी 21 जून को रात 9 बजे अपनी दावेदारी कर सकते हैं।

Bihar News Tender for four open gems issued on Gem portal, apply online till 21: Garima

महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर निगम बोर्ड के द्वारा चार प्रमुख पार्कों में आउटडोर फिटनेस इक्विपमेंट सेट अर्थात ओपन जीम स्थापित करने के लिए स्थल चयन किया गया है। जिसमें नजर बाग पार्क, उत्तरवारी पोखरा पार्क, ऑफिसर्स कॉलोनी पार्क और पुलिस लाइन मैदान शामिल है। चारों स्थानों पर जेम पोर्टल के माध्यम से आधुनिक ओपन जिम संयंत्र स्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया है। महापौर ने बताया कि ओपन जीम का उपयोग शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने मांसपेशियों को मजबूत करने, तनाव कम करने और हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में भी ओपेन जीम सहायक होता है। महापौर ने यह भी बताया कि इसके अलावा आदमी का वजन प्रबंधन और समग्र फिटनेस को बेहतर बनाने में और रक्तचाप को कम करने में भी ओपन जीम का उपयोग मदद करता है।

Bihar News Tender for four open gems issued on Gem portal, apply online till 21: Garima

महापौर ने यह भी बताया कि ओपन जिम का उपयोग करने वालों को ताज़ी हवा और प्राकृतिक वातावरण का आनंद लेने का भी मौका मिलता है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने जेम पोर्टल पर जारी निविदा के माध्यम से पोर्टल पर निबंधित ज्यादा से ज्यादा संवेदकों को निविदा की दावेदारी में भाग लेने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स