Breaking Newsबिहार

Bihar News-कुर्सी पर बैठकर ड्यूटी आवर में क्लास में खराटे ले रहे हैं शिक्षक

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

मधुबनी ।

मधुबनी में शिक्षा व्यवस्था राम भरोसे है। सूबे की सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार के दावे करते हैं। मधुबनी की तस्वीर देखकर आप दंग रह जाएंगे।

मधुबनी के हरलाखी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय पिपरौन में स्कूल में शिक्षक पंखा चलकर गहरे नींद में सोते नजर आए। यह तस्वीर कैमरे में कैद हुई। तस्वीर आप देख सकते हैं सबसे पहले आपके (एक्सक्लूसिव) तस्वीरें? पिपरौन में कुर्सी पर बैठकर टेबल के ऊपर पैर रखकर खराटे ले रहे शिक्षक।

Bihar News-कुर्सी पर बैठकर ड्यूटी आवर में क्लास में खराटे ले रहे हैं शिक्षक
प्राथमिक विद्यालय पिपरौन में जहां शिक्षक मोहन कुमार विद्यालय में ड्यूटी आवर में गहरी नींद में सोते कैमरे में कैद हो गये। संवाददाता के कई बार आवाज लगाने के बाद शिक्षक मोहन कुमार की नींद खुली। हालांकि छात्र छात्राएं भी शिक्षक की खराटे लेने की तमशा देख रहे थे।ये हालत है इस वक्त स्कूल में, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के. पाठक के द्वारा लगातार निरीक्षण भी किए जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रहा है।

Bihar News-कुर्सी पर बैठकर ड्यूटी आवर में क्लास में खराटे ले रहे हैं शिक्षक

आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शिक्षक मोहन कुमार ड्यूटी आवर में जब सो रहे स्कूल में, टेबल के ऊपर अपना पर फेंक दिया है पंखा चलकर पैर अपना पसार कर सोए हुए हैं। गहरी नींद ले रहे हैं।गहरी नींद लेकर पैर पसार दिया, इन्होंने स्कूल में ही? गहरी नींद में सोए हुए थे, जैसे ही अचानक से यह उठे? यह व्यवस्था है इस वक्त स्कूल में, जहां पर बच्चों की पढ़ाई भले ही ना हो पाये, लेकिन स्कूल में आकर गहरी नींद ले रहे हैं शिक्षक।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: