Breaking Newsबिहार: बेतिया
Bihar news स्वामी सहजानंद सरस्वती की मनाई गई 72वीं पुण्यतिथि
संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
रविवार को बिहार राज्य किसान सभा की पश्चिम चंपारण जिला किसान काउंसिल द्वारा स्वामी सहजानंद सरस्वती की 72वीं पुण्य तिथि मनाई गई । इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा उनके गुलामी के विरुद्ध संघर्ष तथा किसानों के लिए निरंतर संघर्ष करने की बात कही गई । उनका जन्म 1889 में हुआ था तथा मृत्यु 26 जून 1950 को हुआ था । इस अवसर पर सीटू के जिला सचिव शंकर कुमार राव , नौजवान सभा के जिला सचिव मोहम्मद हनीफ , बेतिया लोकल कमेटी के सचिव सुशील श्रीवास्तव , राधेश्याम , सरोज कुमार तथा चंद्र किशोर यादव तथा अन्य लोग माल्यार्पण किया ।