संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
रविवार को बिहार राज्य किसान सभा की पश्चिम चंपारण जिला किसान काउंसिल द्वारा स्वामी सहजानंद सरस्वती की 72वीं पुण्य तिथि मनाई गई । इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा उनके गुलामी के विरुद्ध संघर्ष तथा किसानों के लिए निरंतर संघर्ष करने की बात कही गई । उनका जन्म 1889 में हुआ था तथा मृत्यु 26 जून 1950 को हुआ था । इस अवसर पर सीटू के जिला सचिव शंकर कुमार राव , नौजवान सभा के जिला सचिव मोहम्मद हनीफ , बेतिया लोकल कमेटी के सचिव सुशील श्रीवास्तव , राधेश्याम , सरोज कुमार तथा चंद्र किशोर यादव तथा अन्य लोग माल्यार्पण किया ।