Breaking Newsबिहार

Bihar News: सुमन शास्वत ने जेईई मेन मे98,148प्रतिशत अंक प्राप्त कर गांव एवं जिले का नाम रौशन किया।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।लालगंज प्रखंड क्षेत्र के शाहदुल्लापुर पंचायत के रूसुलपुर गांव निवासी प्रो भीष्म कुमार सिह एवं विभा देवी की पुत्री सुमन शास्वत ने जेईई मेन मे 98,148प्रतिशत अंक प्राप्त कर गांव एवं जिले का नाम रौशन किया है।जिससे उसके परिजनों एवं ग्रामीणों मे हर्ष का माहौल है।इससे पहले फरवरी मे उक्त परीक्षा मे उसे96,58प्रतिशत अंक प्राप्त हूई थी।सुमन शास्वत वर्ष2019मे तब चर्चा मे आई थी।जब उसने सीबीएससी मैट्रिक की परीक्षा मे 500मे477अंक प्राप्त किया था।जिसका इंटर की परीक्षा म्ई2021मे होने वाली है।जो होलीक्राँस पब्लिक स्कूल मनिका मुजफ्फरपुर की छात्रा है।इस संबंध मे हर्ष व्यक्त करते हूए अवध बिहारी सिह महाविद्यालय लालगंज के भूगोल के प्रधानाध्यापक व सुमन के पिता प्रो भीष्म कुमार सिह ने कहा कि मुझे अपनी बेटियों की सफलता पर नाज है।उन्होंने कहा कि मेरी बड़ी बेटी सलोनी शास्वत ने वर्ष2019 मे आई आईटी कंप्लीट किया था।अब दूसरी बेटी ने भी मुझे गौरवान्वित किया है।

फोटो संलग्न

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स