Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar. News गन्ना उत्पादक किसान महासभा का हुआ गठन, जिला संयोजक सुनील कुमार राव नवनिर्वाचित हुए

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

गन्ना उत्पादक किसान महासभा का एक दिवसीय बैठक सुकन्या उत्सव भवन में जिला संयोजक सुनील कुमार राव के नेतृत्व में सम्पन्न हुई, बैठक में गन्ना उत्पादक किसानों की समस्याओं और केन्द्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार द्वारा गन्ना उत्पादक किसानों के समस्याओं के प्रति असंवेदनशीलता पर चर्चा हुई।Bihar. News गन्ना उत्पादक किसान महासभा का हुआ गठन, जिला संयोजक सुनील कुमार राव नवनिर्वाचित हुए

गन्ना मूल्य निर्धारण का सवाल हो, गन्ना प्रभेदों के मनमानी रिजेक्ट करने, गन्ना मूल्य केन एक्ट के अनुसार भुगतान करने, गन्ना चालान समय पर देने, छोटे मझौले किसानों के लिए पुअर डे लागू करने आदि में बुरी तरह विफल रही है। ऐसे में सरकारों के खिलाफ आंदोलन को तेज करने और चीनी मिलों के मनमानी के खिलाफ गन्ना उत्पादक किसान महासभा के बैनर तले किसान संवाद अभियान 28 मार्च से 28 अप्रैल तक जिले के गन्ना उत्पादक किसानों के बीच चलाएगा, और 30 अप्रैल को जिला सम्मेलन होगा जिसमें आगे का आंदोलन का रणनीति बनेगाBihar. News गन्ना उत्पादक किसान महासभा का हुआ गठन, जिला संयोजक सुनील कुमार राव नवनिर्वाचित हुए

उक्त बातें गन्ना उत्पादक किसान महासभा के नवनिर्वाचित जिला संयोजक सुनील कुमार राव ने कहीं, इस बैठक में संजय यादव, योगेन्द्र चौधरी, धर्मेन्द्र यादव, धर्म कुशवाहा, सुजायत अंसारी, फिरोज आलम आदि नेताओं ने भी गन्ना उत्पादक किसानों के समस्याओं से अवगत कराया, और आंदोलन के रणनीति पर विधिवत चर्चा हुआ

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स