Breaking Newsबिहार
Bihar News: भागलपुर-बिहार पुलिस मे तैनात महिला सिपाहियों की ऐसी करतुत सामने आई है
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
भागलपुर-बिहार पुलिस मे तैनात महिला सिपाहियों की ऐसु करतुत सामने आई है।जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे दरअसल आधा दर्जन महिला सिपाही बैरक मे झाड़ु नही लगाने को लेकर आपस मे भीड़ गई है।साफ सफाई को लेकर आपस मे ही भीड़ गई हैसाफ सफाई को लेकर उपजे विवाद मे महिला सिपाही एक दूसरे को बाल पकड़कर खुब झोटा-झोटी की है।इस घटना को लेकर पुलिस लाईन के सार्जेंट मेजर से शिकायत की गई है।मामला भागलपुर का है यहां पुलिस लाईन मे आधादर्जन महिला सिपाही आपस मे भिड़ गई है।महिला सिपाहियों की मारपीट की घटना जिले मे चर्चा का विषय बना हूआ है।बती जा रहा है कि बैरक मे झाड़ु लगाने को लेकर6महिला सिपाहियों के बीच नोकझोक हूई और देखते ही देखते मामला झोटा झोटी तक पहुंच गया।