संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
नगर के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में अवस्थित निगम निगम के स्वामित्व वाले झिलिया के सरकारी भूखंड का महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने स्थल निरीक्षण किया। साथ रहे नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह और अभियंता सुजय सुमन के साथ स्थल निरीक्षण के बाद महापौर ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में इस क्षेत्र में एक बड़ी आबादी होने के बावजूद कोई भी सामुदायिक भवन व विस्तृत पार्क की बड़ी जरूरत है।
महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इसको लेकर स्थानीय जागरुक लोगों के द्वारा उनसे इसकी मांग की जाती रही है। महापौर ने कहा कि हमारे नगर निगम क्षेत्र के उत्तर पश्चिम में रहने वाली एक बड़ी आबादी के कोई सामुदायिक भवन पार्क की बड़ी और बुनियादी जरूरत है। महापौर ने बताया कि इस क्षेत्र के लोगों लिए इस महत्वाकांक्षी योजना को मूर्त रूप देने के लिए कम्युनिटी हॉल की प्रशासनिक स्वीकृति बीते वर्ष ही जारी की गई थी, इस वर्ष उसके आकर को बड़ा करने की भी स्वीकृति दे दी गई है। इसको लेकर अन्य जरूरी बड़ी योजनाओं के डीपीआर बनाने के लिए एजेन्सी चयन हेतु निविदा की गई थी, लेकिन एकल दावेदारी प्राप्त होने के कारण देरी को देखते हुए इस पार्क के डीपीआर को अपने अभियंता से बनाने का निर्देश दिया गया है।
नगर निगम के कनीय अभियंता सुजय सुमन कम्युनिटी हॉल के साथ के पार्क का डीपीआर जल्द तैयार कर नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह के माध्यम प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही उक्त योजना को पूरा करने की कार्रवाई को तेज किया जाएगा।