Breaking Newsबिहार

Bihar News:-हाजीपुर–पटना पूर्णिया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण पर रोक लगाओ

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर

दाखिल खारिज परिमार्जन के नाम पर रिश्वतखोरी बंद करो.बिना तैयारी के विशेष भूमि सर्वेक्षण पर रोक लगाओ. स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं का कर्ज माफ करो. कमल पासवान काजल मंडल स्नेहा कुशवाहा को न्याय दो महिला सम्मान निधि योजना शुरू कर 3000 प्रति महीना आर्थिक सहायता करो. सहित विभिन्न मांगों को ले समाहरणालय परिसर में किसानों ने किया धरना प्रदर्शन।Bihar News:- Stop land acquisition for the construction of Hajipur-Patna Purnia Green Field Expressway

 

ऐपवा एवं अखिल भारतीय किसान महासभा वैशाली जिला कमेटी के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने पटना पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण में किसानों की तीन फसला उपजाऊ जमीन, दलितों, अति पिछड़ों, पिछड़ों अल्पसंख्यकों, के हजारों घरों की बर्बादी, पर्यावरण संरक्षित करने वाले बगीचा, व्यापारिक प्रतिष्ठान की बर्बादी के शर्त पर इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण पर रोक लगाने जान देकर भी अपने जमीन की रक्षा करने के संकल्प के साथ किसानों ने आक्रोश मार्च करते हुए समाहरणालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. दाखिल खारिज और परिमार्जन के नाम पर रिश्वतखोरी बंद करने, जमीन के प्लाट पर जाकर दाखिल खारिज और परिमार्जन करने, सभी रजिस्ट्री ऑफिस में आजादी के बाद से अब तक के केवाला, नया पुराना खतियान, रजिस्टर टू पोर्टल पर ऑनलाइन करने, सभी गरीबों को बास गीत जमीन का कागज देने, के बाद सभी प्लॉटों पर जाकर सर्वे शुरू करने की मांग किसानों ने की।

Bihar News:- Stop land acquisition for the construction of Hajipur-Patna Purnia Green Field Expresswayपैक्सों द्वारा किसानों से खरीदे गए धान का प्रमाण पत्र देने में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा₹4हजार प्रति लौट की मांग पर किसानों ने आपत्ति दर्ज की. जिला सहकारिता पदाधिकारी के प्रतिवेदन लेने पर रोक लगाने की मांग की.किसान महासभा के राज्य उपाध्यक्ष और माले जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव, जिला अध्यक्ष सुमन कुमार, जिला सचिव गोपाल पासवान, सहसचिव रामपारस भारती, भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसान शंकर सिंह, राजेंद्र राय, हरि मंगल राय सरपंच, डॉ राम शंकर राय, संजीवन राय, सीताराम राय , राम इकबाल राय, सतीश कुमार, महेश राय, डॉ बी सिंह,आदि कर रहे थे। तो दूसरी तरफ अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन ने जुझारू प्रदर्शन करके स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को कर्ज माफ करने, कमल पासवान, काजल मंडल, स्नेहा कुशवाहा को न्याय देने, महिला सम्मान निधि योजना शुरू कर₹3000 प्रति महीना महिलाओं को आर्थिक सहयोग करने, रसोई गैस का कीमत₹500 प्रति सिलेंडर फिक्स करने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाकर₹3000 प्रति महीना करने, महिला हिंसा और बलात्कार पर रोक लगाने, बकाया बिजली बिल माफ करने, घरेलू उपभोग के लिए 200 यूनिट फ्री बिजली देने, आदि मांगों पर ऐपवा जिला कमेटी ने राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी, जिला सचिव प्रेमा देवी, जिला अध्यक्ष कुमारी गिरिजा पासवान, किरण देवी, सविता देवी, आदि के नेतृत्व में प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी वैशाली को सौंपा।

Bihar News:- Stop land acquisition for the construction of Hajipur-Patna Purnia Green Field Expressway

इससे पहले दोनों संगठनों ने वैशाली कला मंच पर धरना देकर सभा आयोजित किया. जिस सभा को भी उपरोक्त सभी नेताओं ने संबोधित करते हुए मोदी नीतीश सरकार पर कॉर्पोरेट परस्त होने का आरोप लगाते हुए किसान मजदूर महिला विरोधी बताया. इस सरकार के खिलाफ गांव गांव में आंदोलन छेड़ने का आह्वान किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स