Breaking Newsबिहार: बेतिया
Bihar news एसएसबी के जवानों ने स्वच्छता अभियान का दायरा बढ़ाया इको पार्क और जंगल कैम्प की सफाई की

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
मंगलवार को एसएसबी कैंप बाल्मीकि नगर गंडक बैराज बी समवाय के जवानों के द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत स्थानीय सहयोगी संस्था फॉरेस्ट,जंगल कैंप और इको पार्क के कर्मियों के साथ मिलकर स्वच्छता को बढ़ावा और इस अभियान को गति देने के लिए सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस अभियान के दौरान इको पार्क और जंगल कैंप के साथ साथ अतिथि भवन के आस पास के इलाका की साफ सफाई की गई और वहां मौजूद सभी सहयोगी संस्था के सदस्यों को स्वच्छता अभियान में शामिल होने और उसे सफल करने के लिए निरीक्षक प्रदीप कुमार मंडल के द्वारा प्रेरित किया गया।
इस आयोजन में एसएसबी के लगभग करीब 20 जवान और वहा मौजूद सहयोगी संस्था के सहयोगी इसमें शामिल हुए।