Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news एसएसबी के जवानों ने स्वच्छता अभियान का दायरा बढ़ाया इको पार्क और जंगल कैम्प की सफाई की

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया 

मंगलवार को एसएसबी कैंप बाल्मीकि नगर गंडक बैराज बी समवाय के जवानों के द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत स्थानीय सहयोगी संस्था फॉरेस्ट,जंगल कैंप और इको पार्क के कर्मियों के साथ मिलकर स्वच्छता को बढ़ावा और इस अभियान को गति देने के लिए सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया।

Bihar news SSB jawans expanded the scope of cleanliness campaign and cleaned the Eco Park and Jungle Camp

इस अभियान के दौरान इको पार्क और जंगल कैंप के साथ साथ अतिथि भवन के आस पास के इलाका की साफ सफाई की गई और वहां मौजूद सभी सहयोगी संस्था के सदस्यों को स्वच्छता अभियान में शामिल होने और उसे सफल करने के लिए निरीक्षक प्रदीप कुमार मंडल के द्वारा प्रेरित किया गया।

Bihar news SSB jawans expanded the scope of cleanliness campaign and cleaned the Eco Park and Jungle Camp

इस आयोजन में एसएसबी के लगभग करीब 20 जवान और वहा मौजूद सहयोगी संस्था के सहयोगी इसमें शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स