Breaking Newsबिहार

Bihar News- जिले के 16 प्रखण्डों के 134 महादलित टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया 

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर

डा० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर दिनांक 14.04.2025 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा डा० अम्बेदकर समग्र सेवा अभियान के तहत सभी पंचायतों में क्रमवार विशेष विकास शिविर का आयोजन किये जाने की योजना का शुभारम्भ किया गया है। उक्त याजना के तहत जिले के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में वंचित व्यक्तियों को विकास योजनाओं के आच्छादान हेतु सभी प्रखण्डों में पंचायत स्तर पर में दिनांक-10.05.2025(शनिवार) को जिले के सभी 16 प्रखण्डों में स्थित 134 महादलित टोलों में विशेष शिविर आयोजित किया गया ।Bihar News- Special development camps were organised in 134 Mahadalit tolas of 16 blocks of the district.

जिला के सभी 16 प्रखण्डों में शिविर आयोजन की अगली तिथि 14.05.2025 बुधवार को निर्धारित है।

उक्त शिविर आयोजन की तिथि को एवं उससे पूर्व सरकार की सभी 22 निर्दिष्ट योजनाओं के लिए कुल 7856 आवेदन प्राप्त किया गया जिसमे से ऑन स्पॉट 3760 आवेदन निष्पादित किया गया I
सरकार की निम्नांकित योजनाओं से आच्छादन हेतु शिविर आयोजित किया जा रहा है:-

सार्वजनिक वितरण प्रणाली से आच्छादन (राशन कार्ड)

ई-श्रम कार्ड/बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कल्याण बोर्ड में निबंधन

उज्जवला योजना से आच्छादन

आयुष्मान भारत कार्ड/स्वास्थ्य कार्ड/हेल्थ कैम्प

औपचारिक शिक्षा हेतु विद्यालय में दाखिला

प्रधानमंत्री आवास योजना से आच्छादन

आँगनबाड़ी

वास-भूमि/बासगीत पर्चा

जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र से आच्छादन

सामाजिक सुरक्षा योजनायें

आधार कार्ड निर्माण

बुनियाद केन्द्र से संबंधित योजनायें

कुशल युवा प्रोग्राम /कौशल विकास कार्यक्रम

हर घर नल-जल योजना का आच्छादन

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता योजना भत्ता

मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली नाली निश्चय योजना

मनरेगा जॉब कार्ड से आच्छादन

प्रधानमंत्री जन-धन योजना / प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना /प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से आच्छादन

बिजली कनेक्शन

जीविका समूह/सतत् जीविकोपार्जन योजना से आच्छादन

अनु० जाति एवं अनु० जनजाति टोलों में मुख्यमंत्री टोला सम्पर्क योजना

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण/लोहिया स्वच्छता अभियान / सामुदायिक शौचालय / व्यकिगत शौचालय।

Bihar News- Special development camps were organised in 134 Mahadalit tolas of 16 blocks of the district.

उक्त शिविर में सभी प्रखंडो के प्रभारी पदाधिकारी, वैशाली, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी , वैशाली एवं सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, वैशाली के द्वारा शिविरों का भ्रमण किया गया एवं प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया I

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स