Bihar news -एसडीओ के नेतृत्व में चला विशेष अभियान लोगों को कोविड 19 से बचाव का दिया गया निर्देश

मंटू राय संवाददाता
अररिया: जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच के निर्देश में कोविड 19 वैश्विक महामारी को लेकर लागू लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर के सख्त कार्रवाई की जा रही है इसी कड़ी में आज जिला मुख्यालय स्थित नहर पुल समीप अनुमंडल पदाधिकारी श्री शैलेंद्र चंद्र दिवाकर द्वारा दो दुकानों के संचालक को जुर्माना लगाया गया साथ ही साथ अन्य आवश्यक घूम रहे तीन मोटरसाइकिल को जप्त कर नगर थाना सुपुर्द कर दिया गया इस दौरान दस लोगों द्वारा मास्क नहीं पहने को लेकर जुर्माना लगाया गया साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र चंद्र दिवाकर ने लोगों से लॉकडाउन के पालन का अपील की उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टेंशन अनु पालन करने तथा माक्स प्रयोग करने का भी निर्देश दिया उन्होंने कहा कि भले ही अभी करोना महामारी कम हुआ है लेकिन हमारी आपकी लापरवाही से यह बड़ सकता है इसलिए इस बार करोना को बढ़ाने मौका ना दें हमारी आपकी सावधानी हमारी आप की सतर्कता ही कोरोना से हमारा बचाव कर सकता है कोरोना को बढ़ने से रोकती है इसीलिए सावधान रहें सोशल डिस्टेंशन पालन करें माक्स का प्रयोग करें अनावश्यक घर से ना निकले भीड़-भाड़ वाले इलाके में ना जाएं इस अभियान में अररिया अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र चंद्र दिवाकर के साथ अररिया अंचलधिकारी गोपीनाथ मंडल प्रशिक्षु अंचलाधिकारी प्रियव्रत कुमार तथा नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार अन्य पुलिस बल शामिल थे



