Breaking Newsबिहार

Bihar News-मैट्रिक परीक्षा परिणाम में सोनू बने प्रखंड टॉपर दूसरे नंबर पर रहे प्रीतेश

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर ।
मैट्रिक की परीक्षा में राजापाकर भाटा दासी ग्राम के सोनू कुमार ने 462 नंबर लाकर प्रखंड टॉपर बने हैं वहीं दूसरी ओर बाजार निवासी जितेंद्र कुमार वर्मा एवं विजयालक्ष्मी श्रीवास्तव के पुत्र प्रीतेश वर्मा ने एवं उनके सगे भाई धर्मेंद्र कुमार वर्मा एवं राखी कुमारी की पुत्री अंकिता वर्मा ने अच्छे अंकों से सफलता पाई है। प्रीतेश ने 450 अंक अर्जित किया है जबकि अंकिता ने 438 अंक हासिल की है।

Bihar News-Sonu became the block topper in the matriculation exam result, Preetesh stood second

दोनों स्थानीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्रा हैं। एक ही परिवार के दो बच्चे की सफलता से परिवार वालों के बीच खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने भी दोनों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है। इन दोनों ने प्रखंड‌ क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दोनों अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।

Bihar News-Sonu became the block topper in the matriculation exam result, Preetesh stood second प्रीतेश ने अभियंता बनने की अपनी इच्छा व्यक्त की है। जबकि अंकिता ने आगे पढ़ाई जारी रखते हुए डाक्टर बनकर सेवा करने की इच्छा जाहिर की है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स