Bihar News-सोनपुर निवर्तमान बीडीओ सुदर्शन कुमार को लोगों ने दी विदाई

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सारण/सोनपुर ।
नये बीडीओ ओरमा मोदी को लोगो ने किया स्वागत
सोनपुर । सोनपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में भव्य तरीके से पहली बार निवर्तमान बीडीओ डॉक्टर सुदर्शन कुमार के कार्यालय से भवविनि विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।
सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार निवर्तमान बीडीओ डॉक्टर सुदर्शन कुमार के स्थानांतरण भोजपुर जिले के जगदीशपुर होने के बाद उन्हें प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय के अधिकारियों ,कर्मियों एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने शुक्रवार को अंग वस्त्र व फूल माला पहनाकर उन्हें कार्यालय से भावभीनी विदाई दी । वहीं नये बीडीओ ओरमा मोदी को पुष्प गुच्छ देकर उन्हें स्वागत किया। ओरमा मोदी वैशाली जिले के सहायक परियोजना पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित थी जहां सरकार ने उन्हें सोनपुर के नये बीडीओ के रूप में पदस्थापित किया है । इस विदाई समारोह में मुख्य अतिथि सोनपुर एसडीओ कुमार निशान्त विवेक व डीसीएलआर कुमारी सुनंदा ,कार्यपालक दंडाधिकारी रामजी पासवान ,नगर कार्यपालक पदाधिकारी रंजीत कुमार, सोनपुर सीओ अदिति श्रुति ,सोनपुर थानाध्यक्ष राजनंदन ,हरिहरनाथ ओपी प्रभारी स्वर्ण प्रिया रहे ।अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने अपनी -अपनी वाणी से निवर्तमान बीडीओ के कार्य प्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने 26 .4 .2021 को सोनपुर में निवर्तमान बीडीओ जयराम चौरसिया से पदभार ग्रहण किए थे। सोनपुर एसडीओ ने कहा कि निवर्तमान बीडीओ सुदर्शन कुमार ने पंचायत चुनाव से लेकर क्षेत्र के विकासनात्मक कार्यों एवं 32 दिनों तक चलने वाली सोनपुर मेला को शंति पूर्वक संपन्न कराने के लिए अपने कर्तव्यों को पालन करते हुए क्षेत्र के हर विकासनात्मक कार्यों को उन्होंने वेखुवी से निभाया है। प्रखंड के कर्मियों ने सभी अधिकारियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया । इस कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रखंड नाजिर सुशील कुमार सिंह ने किया। वहीं दूसरी ओर वर्तमान बीडीओ ओरमा मोदी ने कार्यभार सँभालते हुए सभी प्रखंड व अंचल कार्यालय के पदाधिकारियों व कर्मियों से परिचय प्राप्त करते हुए कही कि की निवर्तमान बीडीओ के कार्य प्रणाली की प्रशंसा सुनकर काफी खुशी अनुभूति हुई है । सरकार के विकासात्मक कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने एवं सबके साथ मिलजुल कर कार्य करने के अलावा जनप्रतिनिधियों,जनता के सहयोग से क्षेत्र की विकास करने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे।
क्षेत्र की समस्याएं एवं विकासात्मक कार्य को जो जिम्मेवारी मुझे मिली है उसे बेखुवी निभाने का प्रयास करेंगे । इसमें सभी समाज के लोगों की सहयोग और सुझाव की अपेक्षा रखती हूं। इस विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम में अनुमंडल, प्रखंड सह अंचल कार्यालय के पदाधिकारी ,कर्मी के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।