Breaking Newsबिहार

Bihar News- सॉफ्ट टेनिस चैम्पियन शिप का हुआ शानदार आगाज

संवाद : ब्यूरोचीफ

सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के तत्वाधान में सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ पटना के द्वारा नवमी बिहार राज्य सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप का आज शानदार उद्घाटन अतिथि माननीय विधायक डा मुकेश रौशन तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार रजनीश जी, पूर्व उप महापौर रुप नारायण मेहता तथा भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजू गुप्ता ने आज पटना‌ के नसीब स्पोर्ट्स एकेडमी रुकनपुरा में गुब्बारा उड़कर किया गया। इस दौरान अतिथियों का स्वागत साफ्ट टेनिस एसोसिएशन आफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार तथा प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक आजाद ने किया।

Bihar News- Soft Tennis Championship got off to a great start

कार्यक्रम के शुभारंभ के उपरांत खिलाड़ीयो को संबोधित करते हुए महुआ विधायक डा मुकेश रौशन ने बिहार में साफ्ट टेनिस के विकास के लिए हरसंभव सहयोग करने की बात कही । पूर्व डीप्टी मेयर रूपनारायण मेहता तथा भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने साफ्ट टेनिस खेल के लिए राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग करने के लिए प्रयास करने की जानकारी दी।Bihar News- Soft Tennis Championship got off to a great start

वरिष्ठ पत्रकार रजनीश जी ने खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद तथा शुभकामनाएं देते हुए खिलाड़ीयो के सहयोग में हर संभव ततपर रहने की बात कहें। अतिथियों का स्वागत करते हुए महासचिव धर्मवीर कुमार ने बताया की इस मैच के रिजल्ट के आधार पर जूनियर तथा सब जूनियर ओपेन के नेशनल के लिए चंडीगढ़ जाएंगे।आयोजन समिति के अध्यक्ष आलोक आजाद ने बताया की इस दो दिन चलने वाले राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बिहार के सतरह जिलों से तीन सौ तैतालीस बच्चे भाग ले रहे हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष आलोक आजाद तथा संचालन सचिव तथा अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रवि मेहता ने किया।Bihar News- Soft Tennis Championship got off to a great start

इस दौरान समाजसेवी गुंजन कुमार, समाजसेवी अभ्युदय सिंह, प्रो. मिताली मित्रा, विवेक कौशिक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रिंस कुमार सहित बिहार के विभिन्न जिलों के सचिव तथा खिलाड़ी उपस्थिति थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स