Breaking Newsबिहार

Bihar News: मध्य विद्दालय उर्दू एवं प्रखंड कार्यालय राजापाकर मे साबुन बैक का स्थापना किया गया।

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।राजापाकर-स्वच्छ स्वास्थ्य एवं कोरोनामुक्त संकल्प के साथ आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत,डी एफ आई डु एवं युनिलिवर संस्था के द्बारा राजकीय आदर्श मध्य विद्दालय,मध्य विद्दालय उर्दू एवं प्रखंड कार्यालय राजापाकर मे साबुन बैक का स्थापना किया गया।संस्था मे कंसल्टेंट संतोष कुमार पाण्डेय ने बताया कि कोविड19कोरोना वायरस बिमारी से बचने के लिए जीवन का पासवर्ड मास्क दूरी धुलाई और सफाई बहुत ही जरूरी है।ऐसी परिस्थिति मे जब विद्दालय पूर्णतः।खुल गया और सभी बच्चे विद्दालय आना शुरु हो ग्ए है।तो संस्था की तरफ से खासकर के विद्दालय मे साबुन बैक का स्थापना और साबुन के महत्व के बारे मे बच्चों को बताना ताकि बच्चे घर पर भी जाकर90%बीमारी जो गंदगी से होता है।साबुन बैक के उद्धांटन मे राजकीय कृत आदर्श मध्य विद्दालय राजापाकर के प्रधानाध्यापक एवं मध्य विद्दालय उर्दू के प्रधानाध्यापक के द्बारा फीता काटकर साबुन बैक का उद्धांटन किया गया।जिस मौके पर सभी स्वच्छ ग्राही के अलावे ग्राम समन्वयक नीरज कुमार, सुधीर कुमार, आलोक कुमार एवं शिक्षा ग्रहण चंदन कुमार एवं रोहित कुमार उपस्थित थे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स