Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News कस्टम एस एस बी एवं अन्य विभागों की संयुक्त छापामारी में तस्करी के करोड़ों का चाइनीस सामान बरामद

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र सिकटा के पूर्व प्रखंड प्रमुख के यहां एसएसबी, कस्टम तथा अन्य विभाग की छापेमारी में बुधवार को भारी मात्रा में तस्करी के लहसुन एवं कॉस्मेटिक आईटम के पकड़े जाने की सूचना मिली।

Bihar News कस्टम एस एस बी एवं अन्य विभागों की संयुक्त छापामारी में तस्करी के करोड़ों का चाइनीस सामान बरामद

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करीब 8:00 बजे कस्टम, एस एस बी तथा पुलिस ने संयुक्त रूप से सिकटा प्रखंड के शिकारपुर पंचायत स्थित सिकटा प्रखंड के पूर्व प्रमुख मुन्ना सिंह के आवास एवं बथान में संयुक्त रूप से छापामारी कर भारी मात्रा में चाइनीज लहसुन तथा कॉस्मेटिक आइटम बरामद किया गया। अब तक बरामद तस्करी के सामानों की अंतरराष्ट्रीय कीमत 10 करोड़ रुपए से अधिक की बताई जाती है। जिसमें आठ टेलर चाइनीज लहसुन और एक पिकअप कॉस्मेटिक आइटम शामिल है।

Bihar News कस्टम एस एस बी एवं अन्य विभागों की संयुक्त छापामारी में तस्करी के करोड़ों का चाइनीस सामान बरामद समाचार लिखे जाने तक सीमावर्ती क्षेत्र के कई गांवों में छापामारी जारी है । अभी भी भारी मात्रा में तस्करी के चाइनीस सामान बरामद होने की संभावना है। हालांकि आधिकारिक स्तर पर अभी तक कुछ भी नहीं बताया जा सका है।वही ग्रामीण सूत्रों की माने तो इस छापेमारी के तार प्रमुख प्रमुख की अविश्वास प्रस्ताव से जुड़ा है

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स