संवाददाता-राजेनद्र कुमार
पातेपुर वैशाली/ देश की अस्मिता की रक्षा हेतु पातेपुर बाजार से संत ,महंत के साथ हज़ारों की संख्या रामभक्त लेंगे इसमें भाग.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अयोध्या में पांच जून को उत्तर प्रदेश के कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण के नेतृत्व में उत्तर भारतीय समर्थकों के स्वाभिमान यात्रा और अस्मिता की रक्षा हेतु आयोजित कार्यक्रम में पातेपुर से संत महंत के साथ 5000 श्री राम के भक्त भाग ले रहे हैं . श्रीराम जानकी मठ के महंत सह नागा अध्यक्ष अयोध्या श्री विश्व मोहन दास ने बताया कि उत्तर भारतीय स्वाभिमान यात्रा और अस्मिता की रक्षा हेतु जन आंदोलन की तैयारी की जा रही है. पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के वंशज उत्तर भारतीयों के अस्मिता की रक्षा,और उनके साथ अन्याय, अपराधी, अपमानित और प्रताड़ित करने वाले एम एन एस प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ आगाम 5 जून को अयोध्या में जन आंदोलन की किया जाएगा. इसमें पातेपुर से मौनी बाबा , प्रेमदास ब्रह्मचारीजी ,महंथ रामशंकर दास सहित पांच हजार राम भक्त पातेपुर से अयोध्या के लिए रवाना होंगे. उन्होंने मीडिया के माध्यम से
उत्तर भारतीयों समर्थकों को इस स्वाभिमान यात्रा और अस्मिता की रक्षा हेतु मुहिम में हजारों हजारों की संख्या में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर प्रचंड जन समर्थन और जन सहयोग देने का आह्वान भी किया है.